सड़क पर बिखरी बुजुर्ग की दाल- इंस्पेक्टर फटाफट उसे करने लगे इकट्ठा

सड़क पर बिखरी बुजुर्ग की दाल- इंस्पेक्टर फटाफट उसे करने लगे इकट्ठा

मेरठ। बाइक पर सवार होकर जा रहे बुजुर्ग का कट्टा फ्लाईओवर के के समीप गिर गया। जिसमें भरी दाल सड़क पर बिखर गई। उसी समय मौके से होकर गुजर रहे इंस्पेक्टर अपनी गाड़ी रुकवाई और सड़क पर बिक्री दाल को इकट्ठा कर बुजुर्ग के कट्टे में भरने लगे। इंस्पेक्टर का यह मानवीय चेहरा देखकर मौके से होकर गुजर रहे लोगों को भी अपने कर्तव्य का एहसास हुआ, जिसके चलते वह भी दाल भरने में मदद करने में लग गए। दरअसल सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे मेरठ जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर का होना बताया जा रहा है। बुधवार की देर शाम हुए वाकिये के अंतर्गत एक बुजुर्ग बाइक पर सवार होकर कुछ सामान लादकर ले जा रहा था।

फ्लाईओवर के समीप पहुंचते ही बुजुर्ग का संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते बाइक पर रखा सामान सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरते ही डाल के कट्टे का मुंह खुल गया और वह सड़क पर बिखर गई। मौके पर ड्यूटी दे रहे परतापुर थाना इंस्पेक्टर रामपाल सिंह ने जब बुजुर्ग की दाल सड़क पर बिखरी हुई देखी तो उन्हें दाल के ऊपर से वाहनों के गुजरने की वजह से उसके व्यर्थ होने का खतरा दिखाई दिया।

बस फिर क्या था इंस्पेक्टर तुरंत सड़क पर पहुंचकर वहां पर बिखरी दाल को इकट्ठा करने लगे, उनके साथ ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला और डंडा लेकर वहां से होकर गुजर रहे वाहनों को साइड से होकर गुजरने लगे। इंस्पेक्टर के इस मानवीय चेहरे को देखकर राह चलते लोगों को भी अपना कर्तव्य बोध दिखाई दिया, जिसके चलते वह भी डाल समेटकर कट्टे में भरवाने में जुट गए। थोड़ी ही देर में सड़क पर बिखरी दाल कट्टे में पहुंच गई। इंस्पेक्टर ने उक्त दाल को बुजुर्ग की बाइक पर रखवाया और उसे अपने गंतव्य की ओर चलता कर दिया। किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो अब धड़ाधड़ इधर से उधर शेयर किया जा रहा है।

epmty
epmty
Top