दूसरों का चालान काटने वाले इंस्पेक्टर का पब्लिक ने किया चालान

दूसरों का चालान काटने वाले इंस्पेक्टर का पब्लिक ने किया चालान

कानपुर। अपनी एसयूवी बैक कर रहे इंस्पेक्टर ने पीछे खड़ी कार में टक्कर मार दी हंगामा खड़ा होने पर जब पब्लिक ने इस्पेक्टर से उनका ड्राइविंग लाइसेंस मांगा तो बगैर लाइसेंस के ही गाड़ी दौड़ा रहे इंस्पेक्टर ने ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर हाथ जोड़कर पब्लिक से माफी मांगी। फिर भी इंस्पेक्टर का यातायात पुलिस द्वारा चालान काट दिया गया है।

दरअसल कानपुर के कल्याणपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर खड़ी एसयूवी कार को इंस्पेक्टर बैक कर रहे थे। इस दौरान पीछे खड़ी कार में टक्कर लग गई। इस पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। हंगामा कर रही पब्लिक ने जब इंस्पेक्टर से उनका ड्राइविंग लाइसेंस मांगा तो इंस्पेक्टर बगले झांकने लगे। क्योंकि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था।

ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने का हवाला देते हुए इंस्पेक्टर ने हाथ जोड़कर पब्लिक से माफी मांगी, लेकिन पब्लिक बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने वाले इंस्पेक्टर के खिलाफ चालानी कार्यवाही की मांग पर अड़ गई। जिसके चलते ट्रैफिक सिपाही को मौके पर बुलाया गया, जिसने इंस्पेक्टर जीएस यादव का 500 रुपए का चालान काटकर हाथ में थमा दिया। इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top