प्रधानमंत्री ने नहीं बांधी सीट बेल्ट- हुआ जुर्माना दस हजार

प्रधानमंत्री ने नहीं बांधी सीट बेल्ट- हुआ जुर्माना दस हजार

नई दिल्ली। यातायात के नियम तोड़ने के आरोप में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के ऊपर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। लंका शायर पुलिस ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के खिलाफ सौ पाउंड का चालान जारी किया है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर यातायात के नियम तोड़ने के आरोप के अंतर्गत 10000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। लंका शायर पुलिस ने यातायात के नियम तोड़ने वाले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के ऊपर सौ पाउंड का चालान जारी किया है। हालांकि प्रधानमंत्री 2 दिन पहले ही इस मामले को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुके हैं।

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पर यातायात के नियम तोड़ने पर जुर्माने की कार्यवाही पहली बार नहीं हुई है, बल्कि सरकार में रहते हुए भी ऋषि सुनक पर जुर्माना लगाया जा चुका है। वर्ष 2020 के जून माह के दौरान कोरोना लॉकडाउन के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी पत्नी कैरी के साथ पार्टी करने पर ऋषि सुनक के ऊपर भी पेनल्टी की कार्यवाही की गई थी। उस समय सुनक लॉकडाउन के नियम तोड़ते हुए डाउनिंग स्ट्रीट में एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे। भारत में भी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कार का चालान किया जा चुका है। उस समय देश की पहली आईपीएस अफसर किरण बेदी राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक डीसीपी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top