वर्दी का गुरूर पड़ा भारी- इंस्पेक्टर साहब बने दरोगा- दरोगा हुए सिपाही
बहराइच। इंस्पेक्टर एवं दरोगा की ओर से किए गए बड़े कारनामे से आहत होकर कप्तान ने दोनों का डिमोशन कर दिया है। इंस्पेक्टर साहब जहां दरोगा बना दिए गए हैं, वहीं दरोगा को सिपाही बनाया गया है। पुलिस कर्मियों के खिलाफ की गई डिमोशन की इस कार्यवाही से अब महकमें में हड़कंप मच गया है।
दरअसल जनपद के जरवाला रोड थाने पर वर्ष 2024 के फरवरी महीने में जिस समय इंस्पेक्टर विनोद राय थाना अध्यक्ष के पद पर तैनात थे और दरोगा मोहम्मद असलम चौकी इंचार्ज थे तो उस समय जरवल कस्बे में दबंगों द्वारा कुछ लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिया गया था।
इस बारे में मिली शिकायत के बाद कप्तान द्वारा जब थाना अध्यक्ष और चौकी इंचार्ज से जानकारी ली गई तो दोनों ने कप्तान को गुमराह करते हुए इधर-उधर की बात बता दी।
कप्तान को जब दोनों पुलिस कर्मियों की भूमिका संदेहास्पद दिखाई दी तो उन्होंने मामले की जांच अधिकारियों से कराई। जांच में दोनों की लापरवाही जब सामने आई तो कप्तान ने बड़ा कदम उठाते हुए इंस्पेक्टर और दरोगा को सस्पेंड कर दिया।
इसके बाद अब पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट के बाद कप्तान की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत इंस्पेक्टर विनोद राय को उनके मूल पद सब इंस्पेक्टर पर वापस भेज दिया गया है। इसी तरह दरोगा बने मोहम्मद असलम को सिपाही के रूप में तब्दील किया गया है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया है कि दोनों पुलिस कर्मियों ने जमीन कब्जा मामले में उच्च अधिकारियों को गुमराह किया था।