महिला पर धर्मांतरण का दबाव, पुलिस आयुक्त को जांच के निर्देश

महिला पर धर्मांतरण का दबाव, पुलिस आयुक्त को जांच के निर्देश

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कथित तौर पर एक महिला पर धर्मांतरण के दबाव से जुड़े मामले को लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस आयुक्त को जांच के निर्देश दिए हैं।

डॉ मिश्रा ने आज संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि महिला पर धर्मांतरण का दबाव बनाने के मामले में भोपाल पुलिस आयुक्त को जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने महिला से संपर्क कर लिया है। सोशल मीडिया पर दो दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक महिला ने आरोप लगाया था कि समुदाय विशेष के कुछ लोग उस पर एक युवक से शादी करने का दबाव बनाते हुए धर्मांतरण का दबाव डाल रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top