बदमाशों का पीछा कर रहे दरोगा हुए घायल-ऐसे हुआ यह हादसा

बदमाशों का पीछा कर रहे दरोगा हुए घायल-ऐसे हुआ यह हादसा

ग्रेटर नोएडा। मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाश का पीछा कर रहे दरोगा की गाड़ी एक बाइक से टकरा गई। हादसे में घायल हुए फार्म चौकी इंचार्ज को नजदीकी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है।

महानगर की बीटा-2 थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मकान के सामने खड़े व्यक्ति से बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया है और उसे लेकर फरार हो गए हैं। सूचना मिलते ही जगत फार्म चौकी इंचार्ज राहुल प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और पीडित से मामले की जानकारी जुटाते हुए अपनी गाड़ी से बदमाशों का पीछा करने लगे। पीछा करते समय दरोगा की गाड़ी अचानक से आई स्कूटी से टकरा गई। इस हादसे में चौकी इंचार्ज राहुल प्रताप सिंह घायल हो गए।

अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए दरोगा को उठाकर नजदीकी अस्पताल में ले गए और उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे में स्कूटी सवार भी घायल हुआ है। गनीमत इस बात की रही है कि दरोगा एवं स्कूटी सवार को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। मोबाइल लूटकर फरार हुए बदमाश की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं जो आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाश तक पहुंचने के प्रयास कर रही हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top