युवक को लात मारने वाले पुलिसकर्मी का एसपी ने किया ऐसा इलाज

युवक को लात मारने वाले पुलिसकर्मी का एसपी ने किया ऐसा इलाज

बिजनौर। बाइक सवार पुलिसकर्मी ने टक्कर होने के बाद पहले तो युवक को जोरदार गालियां दी और उसके बाद घुमाकर युवक के मुंह पर लात मार दी। मौके पर जमा हुए लोगों ने जब पुलिसकर्मी को युवक को छोड़ देने को कहा तो लाल पीला होते हुए पुलिसकर्मी ने लोगों को वहां से चले जाने की नसीहत दी। पुलिसकर्मी की इस हरकत का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए घुमाकर लात मारने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।

बुधवार को सिपाही गुलबदन प्रताप सिंह बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान उसकी बाइक के साथ एक अन्य बाइक सवार युवक की टक्कर हो गई। हादसे से बुरी तरह गुस्साए पुलिसकर्मी ने टक्कर मारने के आरोपी युवक को जमकर गालियां दी। डर के मारे बाइक से उतरकर चुपचाप एक तरफ खड़े युवक के मुंह पर पुलिसकर्मी ने गालियों की बौछार के बीच घुमाकर जब जोरदार लात दी तो आसपास खड़े लोगों ने पुलिसकर्मी को ऐसा करने से रोका।

पुलिसकर्मी ने लोगों को वहां से चले जाने की नसीहत दी। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने इस तमाम मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बिजनौर के थाना शहर कोतवाली के सिविल लाइन इलाके में हुई घटना का यह वीडियो जब पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के पास तक पहुंचा तो उन्होंने सरेआम मारपीट करने वाले सिपाही गुलबदन प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया।

उन्होंने कहा है कि पुलिसकर्मी किसी भी आमजन के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते हैं। मारपीट करना भी एक तरह का अपराध है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही के निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top