देवदूत बनी पुलिस ने किया ऐसा काम- बच गई लहूलुहान युवक की जान

देवदूत बनी पुलिस ने किया ऐसा काम- बच गई लहूलुहान युवक की जान

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में काम कर रही जनपद की पीआरवी लहूलुहान एक युवक के लिए देवदूत बन गई। समय से पहुंची पीआरवी ने लहूलुहान युवक को तुरंत जब अस्पताल पहुंचा दिया तो चिकित्सकों के अथक प्रयासों से उसकी जान बच गई।

दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में गश्त करती हुई घूम रही पीआरवी 2208 को देर रात एक व्यक्ति के लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े होने की जानकारी मिली। पीआरवी 2208 पर तैनात हेड कांस्टेबल अजीमुद्दीन खान, कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार और कांस्टेबल चालक राजेंद्र सिंह जानकारी मिलते ही तुरंत फुर्ती दिखाते हुए मौके पर पहुंचे और सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े व्यक्ति को अपनी गाड़ी में डालकर चंद मिनटों के भीतर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।

जहां तत्काल चिकित्सकों को सक्रिय करते हुए युवक को इलाज दिलाया गया। चिकित्सकों द्वारा किए गए प्रयासों के बाद युवक की जान बच गई। इसके बाद मंसूरपुर थाना क्षेत्र का होना बताए जा रहे व्यक्ति के संबंध में थाना प्रभारी मंसूरपुर को घटना के संबंध में जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में लहूलुहान हालत में भर्ती कराए गए व्यक्ति का अपने भाई के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

पीआरवी द्वारा चंद मिनटों के भीतर लहूलुहान व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचा देने से अब चौतरफा पुलिस विभाग के इस महत्वपूर्ण अंग की अब चौतरफा प्रशंसा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी जनपद की पीआरवी अनेक ऐसे काम कर चुकी हैं जिनमें या तो दुर्घटना होने से बच गई है अथवा किसी के साथ लूट होने या जान बच गई।

Next Story
epmty
epmty
Top