ATM कार्ड बदलकर खाते से रकम निकालने वाले को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए 1,71,000 रुपये नगद व 09 एटीएम कार्ड बरामद किए है।
ग़ौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना सन्त प्रसाद उपाध्याय व थानाध्यक्ष तितावी मानवेन्द्र भाटी के नेतृत्व में दिनांक 18.12.2024 को थाना तितावी पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 01 शातिर अभियुक्त विकास पुत्र रामकुमार निवासी प्रशान्त कॉलोनी थाना बरवाला जनपद हिसार, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 1,71,000/- रुपये नगद व विभिन्न बैंकों के 09 एटीएम कार्ड बरामद किये गये।
बताया जाता है कि दिनांक 10.12.2024 को सुबोध कुमार निवासी तितावी मुजफ्फरनगर द्वारा थाना तितावी पर लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 15.11.2024 को मैं एटीएम पर बैलेंस चेक करने गया था तभी पीछे खडे एक व्यक्ति द्वारा मुझे बैंक की स्लिप देने के बहाने मेरा एटीएम कार्ड को बदल दिया, मुझे इसकी जानकारी तब हुई जब मेरे खाते से थोडा थोडा करके रुपये निकलने लगे। तहरीर के आधार पर थाना तितावी पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र खुलासे हेतु टीम गठित की गयी।
गठित टीम द्वारा उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए विकास पुत्र रामकुमार निवासी प्रशान्त कॉलोनी थाना बरवाला जनपद हिसार, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया तथा 1,71,000/- रुपये व 09 एटीएम कार्ड बरामद किये गये। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर ओमेन्द्र सिंह, कामील चौधरी, विकास कुमार, कांस्टेबल रिंकू कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।