डकैती के दौरान हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने चखाया पीतल का मजा

मुज़फ्फरनगर। डकैती की घटना करने के इरादे से जरीफ के घर में घुसे बदमाशों अपने मकसद में कामयाब नहीं होने पर जरीफ के बेटे शादाब की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद मुजफ्फरनगर के एसएसपी विनीत जायसवाल ने टीम का गठन कर बदमाशों को हर हाल में पकड़ने के निर्देश दिए थे। एसएसपी विनीत जायसवाल लगातार इस घटना की मॉनिटरिंग करते रहे, यही वजह रही कि एक हफ्ते के अंदर ही छपार पुलिस ने इन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के सफल खुलासे के लिए एसएसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस टीम को 25000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि दिनांक 23 सितम्बर 2022 को मुजफ्फरनगर जनपद के थाना छपार के ग्राम खुड्डा में देर रात्रि में जरीफ के मकान में कुछ अज्ञात बदमाश लूट के मकसद से घुस गए थे। लूट की घटना के दौरान जब घर वालों ने शोर मचाया तो जरीफ़ के बेटे शादाब ने एक बदमाश का पैर पकड़ लिया था। जब उसने बदमाश का पैर नहीं छोड़ा तब बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे । हत्या की इस घटना के बाद मुजफ्फरनगर के एसएसपी विनीत जायसवाल ने सीओ सदर यतेंद्र सिंह नागर और इंस्पेक्टर छपार आशुतोष कुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम गठित की थी।

गौरतलब है कि उसी कड़ी में 1 अक्टूबर 2022 की रात्रि को जब थाना छपार पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश छपार से खुड्डा जाने वाले रास्ते पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं, तब पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की, जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ बदमाशों पर फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके 4 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से जरीफ के घर डकैती की समय लूटे गए 2800 रुपये नगद एक लुटा हुआ मोबाइल, दो अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, दो चाकू नाजायज बरामद किए हैं। पुलिस ने जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया है उनमें जुनैद उर्फ लाला पुत्र असद निवासी खानपुर गुर्जर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को घायल अवस्था में तथा उसके साथी जुनैद अख्तर निवासी भलवा थाना कोतवाली जनपद शामली, सोनू पुत्र रामसिंह निवासी केंदकी थाना देवबंद जनपद सहारनपुर, जुनैद पुत्र अरशद निवासी खानपुर गुर्जर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर के साथ एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है। उपरोक्त बदमाशों का अपराधिक इतिहास है।
इन बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में छपार के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह, विनीत मलिक व कांस्टेबल मुकेश सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल विनय कुमार, कांस्टेबल शिवम कुमार, कांस्टेबल रोहित कुमार, कांस्टेबल अनीश खान व कांस्टेबल रामकुमार थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर शामिल है। छपार पुलिस के इस गुडवर्क पर एसएसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस टीम को 25000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
