तमंचा फैक्ट्री बरामद करने में माहिर थानेदार ने फिर पकड़ा कारखाना

तमंचा फैक्ट्री बरामद करने में माहिर थानेदार ने फिर पकड़ा कारखाना

मुजफ्फरनगर। अपने थाना क्षेत्र में तैनाती के दौरान तमंचा फैक्ट्री बरामद करने के मामले में माहिर हो चुके थानेदार ने एक बार फिर से अपने थाना क्षेत्र में पहली मर्तबा मौत का सामान बनाने का कारखाना बरामद करते हुए अपनी उपयोगिता को साबित कर दिया है। पुलिस टीम की ओर से की गई छापामार कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मौके से बने और अधबने तमंचे के अलावा देशी राइफल एवं बंदूक बरामद की गई है। इस दौरान एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहा है, जिसकी तलाश में छापामार कार्यवाही की जा रही है।


सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव की अगुवाई में जनपद मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना अध्यक्ष वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने अपने टीम सहयोगियों उपनिरीक्षक शिवराज तोमर एवं रईस खान, हेड कांस्टेबल संजय कुमार एवं कांस्टेबल सतीश कुमार व रवि कुमार के साथ गांव भनवाड़ा से टांडा माजरा जाने वाले रास्ते पर बंद पड़े भट्टे पर छापामार कार्यवाही की। जहां पर मौत का सामान बनाने का कारखाना चलता हुआ मिला। पुलिस टीम ने मौके से गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा निवासी शहजाद पुत्र शकूर को तमंचे बनाते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस के आने की भनक मिलते ही बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला निवासी जाबिर पुत्र अज्ञात पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके से अवैध असलाह 09 तमन्चे 315 बोर, 06 समचे 12 बोर, एक देशी राइफल 315 बोर, एक 312 बोर, दो समान 12 बोर की नाल, 5 बन्दूक खोखा 315, पेचकस 02 अदद, आरी लकड़ी काटने की 01 अदद, आरी मय ब्लैड 01 अदद, 10 अदद लकड़ी के टुकड़े, हथौडी 02 अदद, छेनी 04, सुम्मी 03 अदद, वर्मा 03 अदद, ड्रिल मशीन 01 अदद, शिकंजा 01 अदद, संडासी 03, ड्रिल छोटी 01 अदद, सुम्मी बड़ी 01 अदद, लोहे के गुटका 02 अदद, रेगमाल 02 अदद, आरी ब्लेड 10 अदद, कब्जा 01 इंजैक्टर 10 अदद, स्प्रिंग 20 अदद, टेªगर 10 अदद, लोही की पत्ती छोटी 10 अदद, लोहे की चौडी पत्ती 20 अदद, लाईट 01 अदद, वैल्डिंग मशीन 01 अदद, केबल 20 मीटर व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण व सामान बरामद किया है। पुलिस अवैध रूप से चलाई जा रही तमंचा फैक्ट्री से बरामद किए गए सामान और अवैध शस्त्र बना रहे शहजाद को गिरफ्तार करके थाने लाई और लिखा पढ़ी करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश शर्मा इससे पहले बुढ़ाना कोतवाली के अलावा शहर कोतवाली और मीरापुर आदि थानों में तैनात रह चुके हैं। इस फैक्ट्री से पहले थानेदार राकेश शर्मा द्वारा छह फैक्ट्री बरामद की जा चुकी है। रतनपुरी थाना क्षेत्र में उनके द्वारा सातवीं फैक्ट्री पकड़ी गई है। इससे पहले कोई भी थानेदार रतनपुरी थाना क्षेत्र में संचालित की जा रही तमंचा फैक्ट्री को बरामद नहीं कर सका था।



Next Story
epmty
epmty
Top