बीजेपी एमएलए के भाई से अभद्रता करने वाले दरोगा जी लाईन हाजिर

बीजेपी एमएलए के भाई से अभद्रता करने वाले दरोगा जी लाईन हाजिर

मुरादाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के विधायक के भाई के साथ अभद्रता करने के आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया गया है। लाईन हाजिर किए गए दरोगा ने चेकिंग के नाम पर विधायक के भाई को रास्ते में रोका था। बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि पब्लिक के साथ उन सभी का व्यवहार मर्यादित होना चाहिए। थाना, कोतवाली और चौकी पर आने वाले फरियादियों के साथ पुलिस सभ्य तरीके से पेश आए और उनकी शिकायतों को सुनकर तुरंत कदम उठाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पब्लिक के साथ पुलिस कर्मियों की बदसलूकी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सदर विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता के भाई अमित के साथ अभद्रता करने के आरोपी दरोगा को लाईन हाजिर कर दिया है। लाईन हाजिर किए गए दरोगा ने चेकिंग के नाम पर विधायक के भाई अमित गुप्ता को रोका था, जब उन्होंने अपना परिचय शहर विधायक के भाई के तौर पर दिया तो लाईन हाजिर किए गए दरोगा हरिशंकर यादव उनके ऊपर भड़क गए थे और उन्होंने अमित के साथ अभद्रता कर दी थी। मामले का पता चलने पर विधायक के समर्थक भी मौके पर पहुंच गए थे, जिसके चलते हंगामे के हालात बन गए थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी द्वारा जब मामले की छानबीन कराई गई तो प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top