इस थाने की पुलिस ने किया ऐसा गुडवर्क- कप्तान ने दिया 25 हजार का इनाम

शामली। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देशन में थाना झिंझाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर दो वाहन चोरों को अरेस्ट कर उनके कब्जे से सात बाईकें बरामद की है। पुलिस ने अरेस्ट किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 25000/- रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के अनुपालन में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा करनाल हाईवे से बैदखेडी मंसूरा रोड ग्राम बरनावी कट से 2 वाहन चोरों को चोरी की 7 मोटर साईकिल व अवैध 2 तमंचे मय 3 जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया। अरेस्ट किये गये आरोपियों का नाम आमिल उर्फ आलिम पुत्र जमशेद निवासी मौहल्ला अफगानान कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली और सनव्वर पुत्र दिलशाद निवासी मौहल्ला चन्दनपुरी ग्राम जमालपुर थाना झिझाना जनपद शामली है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना झिंझाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, राघवेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल सुमित कुमार, शान्तनु शामिल रहे।