लूट लिया था मोबाइल तो अब पुलिस ने एक को किया लंगड़ा दूसरा भी हुआ अरेस्ट

लूट लिया था मोबाइल तो अब पुलिस ने एक को किया लंगड़ा दूसरा भी हुआ अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। थाना छपार पुलिस की सिमर्थी मार्ग पर गौशाला के पीछे आम का बाग के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर लुटेरा अभियुक्त घायल सहित कुल 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से लूटा गया 01 मोबाईल, चोरी की 01 मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

गौरतलब है कि दिनांक 10.02.2025 को सिसौना कट के पास से बदमाशों ने मोबाईल लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद से छपार पुलिस लूटेरों की तलाश में जुट गयी थी। इसी कड़ी में जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना छपार विकास यादव के नेतृत्व में दिनांक 17.02.2025 को थाना छपार पुलिस टीम द्वारा छपार से सिमर्थी जाने वाले रास्ते पर गौशाला के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी 01 मोटरसाइकिल कुछ दूरी पर आकर रुक गयी । चेकिंग हेतु जब पुलिस टीम उक्त मोटरसाइकिल की तरफ चली तो मोटरसाइकिल सवार द्वारा तेजी से पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया गया जिस कारण से मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी ।

मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्ति मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए गौशाला के पीछे आम के बाग में घुस गए । बदमाशों के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी । परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते रहे । पुलिस टीम द्वारा बाग की घेराबंदी करते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश समीर उर्फ चिकनी पुत्र गुलफाम निवासी गंधौर उर्फ हुजूर थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर घायल हो गया तथा दूसरे बदमाश कामिल पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी कस्वा व थाना छपार, मुजफ्फरनगर को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है ।

पुलिस ने इनके कब्जे से 1 मोबाईल (लूटा गया ), 1 मोटरसाईकिल नं0 यूपी 12 बीए 4296 (चोरी की), 01 तमंचा मय 02 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।मुठभेड़ में इन बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर रोहित चौधरी, सत्यप्रकाश यादव , हैड कॉन्स्टेबल अमित यादव, कॉन्स्टेबल शिवम, वेदराम थाना छपार, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top