देवदूत बनी पुलिस-दया स्टाइल में 3 मिनट के भीतर युवती की ऐसे बचाई जान

देवदूत बनी पुलिस-दया स्टाइल में 3 मिनट के भीतर युवती की ऐसे बचाई जान

आगरा। देवदूत बनी पुलिस ने भाई की कॉल पर 3 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचते हुए दया स्टाइल में दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे पर झूल रही युवती को सुरक्षित बचा लिया है। अस्पताल ले जाई गई युवती की हालत मैं सुधार होने के बाद उसे घर भेज दिया गया है।

दरअसल महानगर की रिंग रोड चौकी इलाके में रहने वाली एक युवती ने परिजनों से विवाद होने के बाद खुद को कमरे में बंद कर दरवाजा लॉक कर दिया था। इस बीच युवती ने फंदा बनाकर अपनी जान देने की कोशिश की। परिजनों ने दरवाजा खटखटाकर खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन जब दरवाजा अंदर से नहीं खुला तो घबराए युवती के भाई ने तुरंत डायल 112 पर कॉल करते हुए पुलिस की मदद मांगी।


सूचना मिलते ही 3 मिनट के भीतर पीआरपी पीआरवी पर तैनात नितिन और होमगार्ड देवी सिंह तुरंत मौके पर पहुंच गए। सिपाही ने पहले तो कंधे से दरवाजा तोड़ने की कोशिश की लेकिन जब दरवाजा नहीं टूटा तो सिपाही ने घर में रखा गैस का सिलेंडर उठाया और उसे 3-4 मर्तबा दरवाजे पर तेजी के साथ मारा जिससे दरवाजा टूट गया।

पुलिस और परिजन कमरे में घुसे तो युवती फांसी के फंदे पर झूल रही थी। आनन-फानन में युवती को उतारकर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने युवती का इलाज करने के बाद ठीक होने पर उसे घर भेज दिया।परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस इतनी जल्दी मौके पर नहीं पहुंचती तो निश्चित रूप से उनकी बेटी आज इस दुनिया में नहीं होती। पुलिस की वजह से उनकी बेटी की जान बच गई है। पुलिस आयुक्त डॉ प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि अपने साहस एवं हौसले से युवती की जान बचाने वाले सिपाही एवं होमगार्ड को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।


Next Story
epmty
epmty
Top