सहारा बनी पुलिस ने गुम हुए मोबाइल लौटाकर उदास चेहरों पर बिखेरी मुस्कान

सहारा बनी पुलिस ने गुम हुए मोबाइल लौटाकर उदास चेहरों पर बिखेरी मुस्कान

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही पुलिस चोर उचक्कों के हाथों के गंवाने अलावा अन्य तरीके से गुम हुए मोबाइल खोजकर उनके मालिकों तक पहुंचाने में मददगार बन रही है। पुलिस ने जब तकरीबन 175000 रुपए की कीमत के मोबाइल उनके स्वामियों के हाथों में सौंपे तो गुम हुए मोबाइल पाकर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखर गई है।

रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर में खोये एवं गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना मंसूपुर आशुतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा भारत सरकार द्वारा गुम एवं खोये मोबाइल की रिकवरी हेतु Launch CEIR ( Central Equipment Identity Register) Portal की सहायता से उक्त पोर्टल पर प्राप्त Traceability Details के आधार पर कुल 10 स्मार्ट फोन को प्रदेश के अलग-अलग स्थान से बरामद किया गया। जिनकी कुल अनुमानित कीमत 1,75,000/- रूपये है।

आज रविवार को थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा थाना मंसूरपुर पर आम-जनता को उनके खोये/गुम हुए 10 स्मार्ट फोन को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया। खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा खुशी व्यक्त की गयी। मोबाईल स्वामियों द्वारा थाना मंसूरपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने तकरीबन 175000 रुपए के मोबाइल ढूंढ कर उनके स्वामियों को सौंपने वाली पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर, व0उ0नि0 संजय तोमर थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर, कम्पयूटर ऑपरेटर रवि कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर तथा का0 2376 चन्द्रवीर थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर की पीठ थपथपाते हुए उनके सदप्रयासों की सराहना की है।

Next Story
epmty
epmty
Top