12 घंटे में ही खुल गई पोल- महिला यात्री से चालक ने ही की थी लूट

12 घंटे में ही खुल गई पोल- महिला यात्री से चालक ने ही की थी लूट

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही थाना रतनपुरी पुलिस ने लूट के मामले की 12 घंटे के भीतर पोल खोलकर रख दी है। लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके कब्जे से महिला से लूटे गए जेवरात, मोबाइल, अटैची एवं चाकू बरामद कर लिया है। लूट की यह घटना टैक्सी चालक ने ही अंजाम दी थी।

शुक्रवार को जनपद की थाना रतनपुरी पुलिस ने हाईवे पर महिला यात्री के साथ हुई लूट का खुलासा कर दिया है। 12 घंटे के भीतर पुलिस ने महिला यात्री के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अनिल धानुक पुत्र जय गोपाल निवासी इंदिरा नगर कॉलोनी देवबंद सहारनपुर हाल निवासी गली गोल चक्कर बहलोलपुर पुस्ते वाली गली थाना फेस 3 नोएडा को गिरफ्तार कर लिया है।

इसी महीने की 6 अक्टूबर यानि बीते दिन हाईवे पर लूट का शिकार हुई वादिया द्वारा थाना रतनपुरी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उनके द्वारा जनपद गाजियाबाद से रुडकी के लिए गाडी(टैक्सी) बुक की गयी थी जिसका नम्बर यूपी 16-एफटी-4567 था, जनपद मुजफ्फरनगर के सठेडी गांव के पास गाडी ड्राइवर द्वारा चाकू दिखाकर उनसे अंगूठी, चैन, मोबाईल, कपडों की अटैची व उनकी पुत्री से आई फोन 13 लूट लिया गया तथा चालक गाडी लेकर फरार हो गया। वादिया की तहरीर के आधार पर थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी तथा 12 घण्टे के अन्दर अभियुक्त को गिरफ्तार कर शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी।

लूट की इस वारदात का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मिथुन दीक्षित, उप निरीक्षक वीरपाल सिंह, उप निरीक्षक शिवराज तोमर, उपनिरीक्षक रईस खान, कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल मनीष हूण और कांस्टेबल राजीव कुमार शामिल रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top