साइबर ठग के नहीं हुए मंसूबे पूरे- ठगी की राशि वापस होने से रह गए अधूरे

साइबर ठग के नहीं हुए मंसूबे पूरे- ठगी की राशि वापस होने से रह गए अधूरे

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली की साइबर क्राइम टीम के सजगता से ठगों के पास पहुंच चुकी हजारों रुपए की धनराशि वापस पीड़ित के खाते में पहुंच गई है, जिसके चलते साइबर ठगों को पुलिस की सक्रियता से जोर का झटका लगा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में काम कर रही नगर कोतवाली की साइबर क्राइम टीम ने प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह के कुशल नेतृत्व में साइबर ठगों पर करारा हमला बोला है।

थाने पर मोहम्मद सुबहान पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी खालापार ने अपने साथ 4 हजार रुपए का फ्रॉड होने की जानकारी दी थी। पीड़ित ने संदिग्ध का खाता नंबर भी पुलिस को दिया था। नगर कोतवाली की साइबर क्राइम टीम ने जब दिए गए संदिग्ध खाते को जांच पड़ताल हेतु बैंक की ई-मेल पर डाला तो वहां से मिली जानकारी में संदिग्ध का नाम राजकुमार निवासी दिल्ली आया। साइबर क्राइम टीम ने संदिग्ध से संपर्क करते हुए शिकायत करने वाले के खाते में 4 हजार रुपए की धनराशि वापस कराई है। हाथ से निकल गई धनराशि के वापस लौटने पर पीड़ित ने शहर कोतवाल और उनकी साइबर क्राइम टीम का धन्यवाद अदा किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top