मुंबई एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार- मोबाइल भी बरामद
आगरा। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगरा पुलिस की मदद से सदर थाना क्षेत्र के सोहल्ला में दी गई दबिश के दौरान अरेस्ट किए गए आरोपी के कब्जे से मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई है।
मुंबई पुलिस ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले का पता लगाते हुए आगरा के सदर थाना क्षेत्र के सोहल्ला से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मुंबई पुलिस ने आगरा पुलिस की मदद से सदर थाना क्षेत्र के सोहल्ला में दी गई दबिश के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से उस मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है, जिससे एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने की 27 मई को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर धमकी भरा संदेश भेजकर धमकी दी गई थी कि मुंबई के एयरपोर्ट, ताज होटल तथा छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर बम लगा दिए गए हैं। जिसके चलते अब पूरी मुंबई को बम से उड़ा दिया जाएगा। मुंबई पुलिस ने धमकी भरे इस मैसेज को गंभीरता से लिया और मोबाइल नंबर की खोजबीन करते हुए ताज नगरी आगरा तक पहुंच गई।