CM का अपमान करने वाले को फीलगुड कर छोडा, अब हुआ ऐसा ईलाज

CM का अपमान करने वाले को फीलगुड कर छोडा, अब हुआ ऐसा ईलाज

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए लगाये गये व्हाट्सएप स्टेटस के मामले में गिरफ्तार किए गए युवक को दरोगा ने जब पैसे देकर छोड़ दिया तो मामले का ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी द्वारा घटना की जांच कराई गई। मामला सही पाए जाने पर एसएससी की ओर से लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत रिश्वतखोर दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।

दरअसल सीबीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुरा में रहने वाले अकरम उर्फ असद ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए एक स्टेटस लगाया था। इसका स्क्रीनशॉट जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो क्षेत्रवासियों की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने कार्यवाही शुरू की। दरोगा जावेद आरोपी युवक अकरम को पकड़कर थाने ले आया और रात भर उसे थाने में बैठाए रखा। दिन निकलने पर सीएम का अपमान करने वाले अकरम को दारोगा द्वारा उसके पिता से रुपए लेकर छोड़ दिया गया।

इस बीच आजादी का अमृत महोत्सव शुरू हो गया, जिसके चलते सीएम के अपमान एवं दरोगा की करतूत का मामला दब गया। लेकिन इसी बीच आरोपी युवक के पिता ने एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें वह दरोगा द्वारा अपने बेटे को 17000 रूपये लेकर छोड़ने की बात कह रहा था।

आडियों के वायरल होते ही सीएम के अपमाने यह मामला एक बार फिर से गर्म हो गया और यह बात एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज तक पहुंच गई।

एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ द्वितीय आशीष प्रताप सिंह के माध्यम से इस मामले की जांच कराई। जिसमें मामला सही पाए जाने पर अब एसएसपी द्वारा आरोपी रिश्वतखोर दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top