हसरत रह गई अधूरी-योगी का सिर काटने पर दो करोड़ देने वाला गिरफ्तार

हसरत रह गई अधूरी-योगी का सिर काटने पर दो करोड़ देने वाला गिरफ्तार

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर काटकर लाने वाले को दो करोड़ रूपये देने की युवक की हसरत पूरी नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री को फेसबुक के माध्यम से धमकी देने वाले युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक ने फेसबुक पेज पर सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने के साथ उनका सिर काटकर लाने वाले को दो करोड़ के इनाम का ऐलान किया था।

शुक्रवार को मुरादाबाद के हरथला निवासी पंडित आत्म प्रकाश की फेसबुक आईडी को हैक करके 13 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर काट कर लाने वाले को 20000000 रूपये देने का ऐलान करने वाले युवक संजय शर्मा को पुलिस द्वारा मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार इलाके में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी ने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर जमकर अभ्रदता करने के साथ उनका सिर काट कर लाने वाले को 20000000 रूपये देने का ऐलान करने की पोस्ट डाली थी।

अपनी योजना को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार किए गए युवक ने आत्म प्रकाश पंडित की फेसबुक आईडी को पहले हैक किया था। इसके बाद मुरादाबाद पुलिस के नाम से फेसबुक पेज बनाया और इस पोस्ट को अपडेट कर दिया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने चौकी प्रभारी की तहरीर पर इस बाबत मुकदमा दर्ज किया था।

Next Story
epmty
epmty
Top