छेड़छाड़ कर रहे मनचले का गांव वालोें ने पलक झपकते ही ऐसे उतारा भूत

छेड़छाड़ कर रहे मनचले का गांव वालोें ने पलक झपकते ही ऐसे उतारा भूत

मुजफ्फरनगर। शिक्षा ग्रहण करने के बाद घर लौट रही छात्राओं के साथ एक मनचले ने छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। गांव वालों को जब इस मामले का पता चला तो उन्होंने मनचले को दबोचकर उसकी जमकर ठुकाई की और उसे पुलिस के हाथों सौंप दिया।


बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र के गांव की कुछ छात्राएं विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के बाद छुट्टी होने पर घर लौट रही थी। झुंड में शामिल होकर लौट रही छात्राओं के साथ रास्ते में मिले एक मनचले युवक ने अश्लील फब्तियां कसते हुए उनके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। इज्जत की खातिर छात्राएं मनचले के शब्दबाणों को अनसुना करते हुए अपने घर की तरफ बढ़ती रही। इसी बीच मनचले की हरकतों पर गांव वालों की निगाह पड़ गई। बस फिर क्या था गांव वालों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे मनचले को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई करते हुए उसके सिर के ऊपर चढ़े इश्क के भूत को थोड़ी ही देर में उतार कर बाहर कर दिया। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गांव वालों ने पिटाई कर दबोचे गये मनचले को पुलिस के हवाले कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top