कमांडर की चली कलम- कर दे थानेदारों एवं दरोगाओं के तबादले
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। 8 चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करने के साथ 12 दरोगाओं को पुलिस लाइन से थानों में तैनाती दी गई है। एक चौकी के प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की ओर से जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत आठ चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। दर्जनभर उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन से थानों में तैनाती देते हुए उपनिरीक्षक गोविंददास को पुलिस लाइन से मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया है।
एसआई संजय सिंह को लालगंज के चौकी प्रभारी से तबादला कर लल्ली खेड़ा का नया चौकी प्रभारी बनाया गया है। लल्ली खेड़ा चौकी के मौजूदा प्रभारी अरुण सिंह को प्रभारी संबंध सेल नियुक्त किया गया है। करुणा शंकर तिवारी को पुलिस लाइन से मुंशीगंज चौकी का प्रभारी बनाकर भेजा गया है।
मुंशीगंज चौकी के मौजूदा प्रभारी बृजेंद्र सिंह अब थाना सलोन की सूची चौकी के नए प्रभारी बनाए गए हैं। सूची चौकी के प्रभारी पंकज राज शरद पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। शहर की सिविल लाइन चौकी के प्रभारी जीशान अहमद को अब थाना जगतपुर भेजा गया है। भदोखर थाने में तैनात नितिन मलिक को सिविल लाइन चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। हरचंदपुर थाने में तैनात चल रहे रितेश चौहान को परैया नमकसार थाने की नसीराबाद चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। पराया नमक सार चौकी के प्रभारी राजकुमार को अब गुरूबक्सगंज थाना भेजा गया है।
उधर रवि कुमार सिंह को गदागंज थाने से हटाकर इसी क्षेत्र की मखदुमपुर पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इनके अलावा पुलिस लाइन से जिन उपनिरीक्षकों को थानों में तैनाती दी गई है, उनमें फिरोज अहमद को बछरावां, शीतला प्रसाद को नसीराबाद, बम बहादुर यादव को न्यायालय सुरक्षा, चंद्रिका प्रसाद को शिवगढ़, अशोक कुमार को मानिटरिंग सेल, मनीराम यादव को महाराजगंज में तैलती दी गई है। दारोगा राजेंद्र प्रसाद यादव को ऊंचाहार, प्रेमदास को यातायात शाखा, नसीम असरफ को जगतपुर, राकेश सिंह को बछरावां, समी हैदर खान को न्यायालय सुरक्षा, मो. कलीम को ऊंचाहार, राम वृक्ष राम को भदोखर, सैय्यद नासिर उद्दीन को डलमऊ, महेश कुमार मिश्र को शहर कोतवाली और चक्रधन पांडेय को हरचंदपुर थाना में तैनाती दी गई है।