राजमहल भी नहीं है सुरक्षित-रानी महल में की चोर ने एंट्री
ग्वालियर। आम लोगों की तो क्या बात करें, मौजूदा समय में राजमहल भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं रह गए हैं। पूर्व सिंधिया राजवंश के ग्वालियर स्थित जयविलास पैलेस परिसर में छत के रास्ते चोर रानी महल में घुस गए। महल से क्या सामान चोर उड़ाकर ले गए हैं। इसकी जानकारी अभी फिलहाल सामने नहीं आ पाई है।
दरअसल पूर्व सिंधिया राजवंश का ग्वालियर में जयविलास पैलेस नाम से राजमहल है। चोर की हिम्मत देखिए कि दुस्साहसिक तरीके वह छत के रास्ते जयविलास पैलेस के रानी महल में घुस गए। एसपी सिटी रत्नेश तोमर ने बताया छत के रास्ते से होकर चोर महल के कमरे में घुसे हैं। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस अधिकारी और पुलिस बल मौके पर भेजा गया। साथ में गए फॉरेंसिक और स्वाॅन दल ने भी रानी महल पहुंचकर जांच पड़ताल की। माना जा रहा है कि रानी महल में चोरों के घुसने की यह वारदात सोमवार या मंगलवार रात की है।
उन्होंने बताया कि आशंका इस बात की है कि चोर सोमवार या मंगलवार को रात के समय छत से होते हुए रोशनदान के रास्ते से रानी महल के कमरे में चोर घुसा है। वहां पर पहले कभी बैंक हुआ करता था। कमरे में इस समय कुछ सामान रखा हुआ है। रानी महल के कर्मचारी ने बताया कि फिलहाल सभी सामान कमरे में ही है। फिलहाल विस्तृत जांच जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि रानी महल से चोर क्या-क्या समेट कर ले गए हैं। पुलिस इस संबंध में जयविलास परिसर के सभी कर्मचारियों से पूछताछ करेगी। यहां यह उल्लेखनीय है कि जय विलास महल 19वीं सदी के दौरान जयजी राव सिंधिया द्वारा स्थापित कराया गया एक महल है। जो 1874 में ग्वालियर के तत्कालीन महाराजा थे और वर्तमान में यह राज महल भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास है।