ब्लेड वाले तार से कटी युवक की गर्दन

ब्लेड वाले तार से कटी युवक की गर्दन

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा क्षेत्र में दीपावली के दिन देवताओं पर जोत जला कर वापस लौट रहे एक युवक की ब्लेड वाले तारों की चपेट में आकर मृत्यु हो गई।


पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि खेकड़ा निवासी मनीष (23) पिता सत्ते के साथ बड़ागांव रोड पर देवताओं पर ज्योति जला कर मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहा था। पिता पुत्र दोनों खेकड़ा के पास एक स्कूल के पास पहुंचे तो अचानक उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई और पिता पुत्र दोनों एक खेत में जा गिरे। खेत में चारों तरफ ब्लेड वाले तार लगे हुए थे। उन तारों की चपेट में आकर युवक की गर्दन कट गई जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

मृतक के परिजनों ने थाने में किसान के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि ब्लेड वाले तार प्रतिबंधित होने के बावजूद किसान ने खेत में तार लगाए हुए थे। जिसकी वजह से उनके इकलौते पुत्र की मृत्यु हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।









Next Story
epmty
epmty
Top