पैसों की लेन-देन को लेकर की गई थी पूर्व प्रधान की हत्या-हत्यारोपी अरेस्ट

पैसों की लेन-देन को लेकर की गई थी पूर्व प्रधान की हत्या-हत्यारोपी अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना फुगाना पुलिस ने पिछले महीने की 16 अप्रैल को हुई ग्राम फतेहपुर खेड़ी के पूर्व प्रधान कलीराम की हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी के कब्जे से पूर्व प्रधान की हत्या की वारदात में इस्तेमाल की गई छुरी को भी बरामद कर लिया है। पूर्व प्रधान की हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी के चलते अंजाम दी गई थी।

शनिवार को जनपद की थाना शाहपुर पुलिस ने पिछले महीने की 16 अप्रैल को हुई ग्राम फतेहपुर खेड़ी के पूर्व प्रधान कलीराम की हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या की इस वारदात के सिलसिले में हत्यारोपी अली हसन पुत्र जमील निवासी छाजपुर गढ़ी थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिए गए हत्यारोपी के कब्जे से पूर्व प्रधान की हत्या की वारदात में इस्तेमाल की गई छुरी को भी बरामद कर लिया है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में हत्यारोपी अली हसन ने बताया है कि मृतक पूर्व प्रधान कलीराम का पुत्र अनिल पड़ासोली अड्डे पर शराब के ठेके के पास कैंटीन का काम करता है। वहीं पर उसकी यानी अली हसन की पैसों के लेनदेन को लेकर अनिल के साथ कहासुनी हो गई थी। उस समय पूर्व प्रधान कलीराम भी मौके पर ही था और कहासुनी के दौरान उसने अली हसन को चांटा मार दिया था। इसी बात का इंतकाम लेने के लिए अली हसन पूर्व प्रधान कलीराम की हत्या कर दी थी।

पुलिस ने संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने के बाद हत्या आरोपी को जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top