छेड़खानी का शिकार हुई छात्रा को ही सांसद के स्कूल ने निकाला

छेड़खानी का शिकार हुई छात्रा को ही सांसद के स्कूल ने निकाला

बिजनौर। सांसद के स्कूल प्रबंधन ने छेड़छाड़ का शिकार हुई छात्रा को न्याय दिलाने के बजाय दूसरे समुदाय के लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का पनिशमेंट देते हुए उसे स्कूल से निकाल दिया है। मामला गर्म होने पर सांसद ने मीडिया में इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा है कि स्कूल से किसी को नहीं निकाला गया है, बल्कि स्कूल का माहौल खराब नहीं हो और दूसरे बच्चों पर इसका असर नहीं पड़े, इसलिए आचरण सुधारने की हिदायत के साथ कुछ समय के लिए उसे स्कूल आने से मना किया गया है।

शनिवार को मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा के इंग्लिश मीडियम स्कूल डीपीएस स्कूल से इंटरमीडिएट की छात्रा को बाहर निकालने का मामला सामने आया है। बिजनौर के एक गांव की रहने वाली पीड़िता छात्रा सांसद के स्कूल में 12वीं कक्षा की स्टूडेंट है। पीड़िता की मां की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि बेटी की क्लास में पढ़ने वाला दूसरे समुदाय का युवक आए दिन उनकी बेटी को परेशान करने के साथ उससे छेड़छाड़ करता है और मानसिक रूप से उसे परेशान करते हुए 9 सितंबर को स्कूल गई उनकी बेटी का आरोपी छात्र ने क्लास रूम में ही हाथ पकड़ लिया और उसके साथ छेड़खानी करते हुए फोटो वायरल करने की धमकी दी और कहा कि तुम्हारा जीवन बर्बाद कर दूंगा।

घटना की पुलिस में शिकायत करने के बाद आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने उनकी बेटी को विद्यालय से निकाल दिया है। जिसकी वजह से छात्रा तनाव में है। इस मामले को लेकर सीओ सिटी संग्राम सिंह का कहना है कि शहर के डीपीएस स्कूल में 12वीं क्लास की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है। पीड़िता के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस बीच बरेली जोन के एडीजी रमेश शर्मा ने बिजनौर पुलिस को महिला अपराध से जुड़े इस मामले में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

उधर मामला तूल पकड़ने के बाद मीडिया के सामने आकर सफाई देते हुए मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा ने कहा है कि किसी को स्कूल से नहीं निकाला गया है बल्कि स्कूल का माहौल खराब नहीं हो और बाकी बच्चों पर इसका असर नहीं पड़े इसलिए आचरण सुधारने की हिदायत के साथ लड़की को घर रहने को कहा गया है। सांसद ने दावा किया है कि लड़का और लड़की क्लास रूम में अकेले बैठकर बात कर रहे थे, इसलिए स्कूल प्रशासन ने दोनों के खिलाफ एक्शन लिया है।

epmty
epmty
Top