चेंजिंग रूम में कैमरा लगाकर महिलाओं को देखने वाला महंत हुआ लखटकिया

चेंजिंग रूम में कैमरा लगाकर महिलाओं को देखने वाला महंत हुआ लखटकिया

गाजियाबाद। छोटा हरिद्वार के नाम से गंग नहर के घाट को विख्यात करके वहां पर महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाकर महिलाओं की वीडियो रिकॉर्ड करने वाले महंत मुकेश गोस्वामी पर अब 100000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है। साढ़े तीन महीने बाद भी जनपद गाजियाबाद पुलिस फरार हुए महंत को खोजकर हवालात में नहीं पहुंचा पाई है।

रविवार को गाजियाबाद पुलिस द्वारा मुरादनगर गंग नहर पर स्नान के लिए आने वाली महिलाओं की गतिविधियों पर चेंजिंग रूम में कैमरा लगाकर नजर रखने वाले शनि मंदिर के महत्व मुकेश गोस्वामी पर₹100000 का इनाम घोषित किया गया है। पिछले साढ़े तीन महीने से फरार महंत मुकेश गोस्वामी पर गंग नहर पर बने चेंजिंग रूम के ऊपर सीसीटीवी कैमरा फिट करके महिलाओं के कपड़े बदलने की तस्वीर रिकॉर्ड करने का आरोप है।

उल्लेखनीय बात यह है कि तकरीबन साढ़े तीन महीने का समय गुजर जाने के बावजूद भी पुलिस फरार हुए महंत को पकड़ने में नाकामयाब रही है और अब वह उसके ऊपर इनाम की राशि बढ़ाकर उसकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। उल्लेखनीय है कि महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाकर वहां पर कपड़ा बदलने की वीडियो कैद करने के इस मामले का उस समय खुलासा हुआ था, जब छोटा हरिद्वार के नाम से विख्यात मुरादनगर गंग नहर के घाट पर स्नान करने के बाद चेंजिंग रूम के अंदर गई महिला की नजर सीसीटीवी कैमरे पर गई थी।

इसके बाद जब बवाल खड़ा हुआ तो पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि सीसीटीवी कैमरा शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल से कनेक्ट है और कैमरे की लाइव फीड इसी मोबाइल पर ली जा रही थी।

पुलिस ने बाकायदा इसके सबूत भी पाए और महंत के खिलाफ महिला की तहरीर पर मुरादनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि मामला उजागर होने के बाद सिंचाई विभाग की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत महंत द्वारा गंग नहर घाट पर अवैध कमाई के लिए किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया था। लेकिन पुलिस अभी तक मुकेश गोस्वामी को खोज पाने में विफल रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top