मंदिर में पूजा-अर्चना करता था साधू- कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या

आगरा। मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले साधू की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह के समय जब श्रद्धालुओं ने साधू की लाश मंदिर में पड़ी देखी, तो उनमें आक्रोश फैल गया। मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार थाना न्यू आगरा इलाके में यमुना नदी के किनारे जंगल में श्रीराम भक्त हनुमान भगवान का मंदिर स्थित है। इस मंदिर में साधू शिवगिरी महाराज पूजा-अर्चना करते थे और मंदिर परिसर में रहते थे। आज सुबह के समय जब लोग वहां पूजा-अर्चना करने पहुंचे, तो देखा कि मंदिर में साधू का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। इससे श्रद्धालुओं में आक्रोष फैल गया। मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हत्या किसने और क्यों की, इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस लगातार मामले की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डाॅग स्क्वायड और फोरिेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। प्रथम दृष्टया मामला जो प्रकाश में आ रहा है, उससे लग रहा है कि कुल्हाड़ी से वार करके साधू की हत्या की गई है। कुल्हाड़ी भी मौक से से बरामद कर ली गई है।


