गड़बड़ी के आरोप में हिरासत में लिए गए बसपा प्रत्याशी को भीड़ ने छुड़ाया
मऊ। मतदान में गड़बड़ी फैलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को रास्ते में इकट्ठा हुई भीड़ ने हंगामा करते हुए छुड़ा लिया। गाड़ी में बैठे बसपा प्रत्याशी को गुस्साई महिलाएं छुड़ाकर अपने साथ ले गई।
बृहस्पतिवार को नगर पंचायत मऊ के लिए हो रहे मतदान में शामिल होने के लिए कस्बे के अनेक स्थानों पर बनायें गये बूथों पर मतदाताओं की लाइने लगी हुई थी। मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार को मतपत्र पर मोहर लगाकर वोट दे रहे थे। इसी दौरान कस्बे के पुराना चौक पर बने मतदान केंद्र पर पहुंची पुलिस फोर्स ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी त्रिलोकी सोनकर को मतदान में गड़बड़ी फैलाने का आरोप लगाकर हिरासत में ले लिया।
गाड़ी में बैठाकर जब थाना अध्यक्ष बसपा प्रत्याशी को लेकर थाने जा रहे थे तो उसी समय बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों ने कस्बे के लाहोरी माता चौक के समीप थाना अध्यक्ष की गाड़ी को घेर लिया और गुस्साई महिलाएं पुलिस की गाड़ी से त्रिलोकी सोनकर को छुड़ाकर अपने साथ लेकर चली गई। इस मामले को लेकर काफी समय तक मौके पर हंगामा होता रहा। बाद में इकट्ठा हुई तमाशबीनों की भीड़ पर अपनी खींज उतारते हुए पुलिस ने धमकाकर डंडे फटकारते हुए उन्हें वहां से खदेड़ा।