ज्वेलरी कारोबारी के घर डकैती डालकर भागे बदमाशों के पैर में लगी गोली

ज्वेलरी कारोबारी के घर डकैती डालकर भागे बदमाशों के पैर में लगी गोली

मुजफ्फरनगर। ज्वेलरी कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर उसके शोरूम में लाखों रुपए की डकैती डालकर लोगों को दहशत में डालने वाले दो बदमाश मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। पुलिस ने इनके दो साथियों को भी घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया है। ज्वेलरी कारोबारी के घर के भीतर पड़ी डकैती का माल भी बदमाशों के कब्जे से बरामद किया गया है।

शनिवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाल अक्षय कुमार शुक्रवार की देर रात जब अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे तो उन्हें सूचना मिली कि शहाबुद्दीन रोड स्थित ज्वेलर्स फखरुल हसन के परिवार को बंधक बनाकर उसके शोरूम में ढाका डालकर फरार हुए गिरोह के बदमाश फिर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से दो बाईको पर सवार होकर शहर में आ रहे हैं।


सूचना के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री एस0ओ0जी टीम, मुजफ्फरनग, थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा, व0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह, उ0नि0 मानवेन्द्र भाटी, उ0नि0 अजय प्रसाद गौड एस0ओ0जी टीम, उ0नि0 मोहित चौधरी एस0ओ0जी टीम, है0का0 प्रवीण कुमार, है0का0 रोहित तेवतिया, है0का0 अमित तेवतिया एस0ओ0जी टीम, है0का0 जोगेन्द्र सिंह एस0ओ0जी टीम, है0का0 ब्रहम प्रकाश एस0ओ0जी टीम, है0का0 विक्रान्त चौधरी एस0ओ0जी टीम, है0का0 सचिन अत्री एस0ओ0जी टीम, है0का0 राजीव भारद्वाज एस0ओ0जी टीम,. है0का0 पिन्टू एस0ओ0जी टीम, का0 ललित पायल एस0ओ0जी टीम, का0 दीपक कुमार थाना कोतवाली नगर, का0 संदीप कुमार थाना कोतवाली नगर, का0 सन्नी कुमार थाना कोतवाली ने बदमाशों की घेराबंदी करनी शुरू कर दी।

पुलिस से खुद को घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी मोर्चा संभालते हुए की गई फायरिंग में दो बदमाश मुज्जक्किर उर्फ मोनू पुत्र नवाब निवासी दक्षिणी मण्डी चन्धेडी रोड कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर तथा विशु पुत्र राकेश निवासी सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर घायल हो गए।

पुलिस ने इस दौरान घेराबंदी करते हुए घायल हुए दो बदमाशों के साथियों शाहरुख पुत्र रफीक निवासी मौहल्ला जनकताबाद थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर तथा प्रिंस पुत्र मनोज निवासी ग्राम मांडी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया है कि वह वारदात से पहले संबंधित घर और इलाके की रेकी करते हैं और फिर किसी बहाने से घर और दुकान में घुसने के बाद लूट की घटना को अंजाम दे देते हैं।

बदमाशों ने बताया कि ज्वेलरी कारोबारी फखरुल हसन के यहां भी पहले रेकी करने के बाद दो बदमाश ग्राहक बनकर अंदर घुसे थे, जिसमें एक बदमाश ने बुर्का पहन रखा था।

मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद एएसपी एवं सीओ व्योम बिंदल भी मौके पर पहुंचे और मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किए गए बदमाशों के संबंध में जानकारी हासिल की। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से साढे तीन किलो सफेद एवं 700 ग्राम पीली धातु पुलिस द्वारा बरामद की गई है।

epmty
epmty
Top