दिनदहाड़े सपा नेता को बदमाशों ने मारी गोली-दिल्ली रेफर
गाजियाबाद। किसी काम के सिलसिले में घर के नजदीक गए सपा नेता के ऊपर बदमाशों ने दिनदहाड़े सरेआम फायरिंग कर दी। पेट में गोली लगने से घायल हुए सपा नेता को अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस उनके बयान दर्ज कर गोली मारकर भागे बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
सोमवार को जनपद गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी निवासी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश नागर किसी काम के सिलसिले में घर के नजदीक गए हुए थे। 5 बार के लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष रह चुके दिनेश नागर जब अपने काम धंधे में व्यस्त थे, उसी समय बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने दिनेश नागर के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। बदमाशों से खुद को घिरा देख सपा नेता ने मौके से भागकर एक दीवार की की सहायता ली और उसके पीछे जाकर छिपते हुए अपनी जान बचाई। फायरिंग के दौरान बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली उनके पेट में जा लगी, जिससे खून का फव्वारा बहने लगा। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत ही घटनास्थल की तरफ दौड़े लोगों को अपनी तरफ आता हुआ देखकर गोली चलाने वाले बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए। इसी बीच सपा नेता के परिवारजन मौके पर पहुंच गए और वह घटनास्थल पर जमा हुए लोगों की सहायता से सपा नेता को उठाकर अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती किए गए सपा नेता के पेट में घुसी गोली को निकालने के लिए चिकित्सकों की टीम उनका ऑपरेशन करने में जुटी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक सपा नेता फिलहाल खतरे से बाहर है और आप्रेशन के बाद उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। बॉर्डर थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया है कि बदमाशों की गोली लगने से घायल हुए सपा नेता दिनेश नागर के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। फिलहाल वह घटनास्थल की जानकारी नहीं दे सके हैं। उन्होंने घर के पास की घटना का होना बताया है। लेकिन मौके पर किसी ने गोली की आवाज नहीं सुनी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।