दिए सामान के पैसे मांगे तो बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली
हापुड़। दुकान पर सामान की खरीदारी करने के लिए पहुंचे 2 बदमाशों से जब दुकानदार ने दिए गए सामान के पैसे मांगे तो उन्होंने उसे गोली मार दी और मौके से भाग खड़े हुए। भागते बदमाशों का पीछा करते हुए स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि उसका साथी अपनी जान बचा कर मौके से भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाश की लोगों ने जमकर धुनाई की। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने दबोचे गए बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया। घायल हुए दुकानदार को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है।
जनपद के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परतापुर चौराहे पर स्थित शराब के ठेके के नजदीक दुकान पर बाइक सवार दो युवक सोमवार की देर रात सामान लेने के लिए पहुंचे। दुकानदार ने दोनों बदमाशों को मांगा गया सामान दे दिया।
दुकान कारोबारी रविंद्र उर्फ कलवा ने जब दिए गए सामान के पैसे मांगे तो दोनों बाइक सवार बदमाश गुस्से में लाल पीला हो गए और गाली गलौज करने लगे। दुकानदार ने जब गाली-गलौज का विरोध किया तो दोनों ने उसे गोली मार दी और मौके से भाग खड़े हुए। गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े और भाग रहे बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। काफी देर की मशक्कत के बाद लोगों ने एक बदमाश को दबोच लिया, जिसका नाम जिले सिंह होना बताया जा रहा है।
इसी बीच घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हुए दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों द्वारा दबोचे गए जिरे सिंह को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बदमाश की वह बाइक भी बरामद की है जिस पर सवार होकर वह दुकान पर पहुंचे थे। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने बताया है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही फरार हुए बदमाश को भी पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।