बदमाशों ने बाइक सवार को बनाया अपना शिकार- बैग से उड़ा दिये 40 लाख

बदमाशों ने बाइक सवार को बनाया अपना शिकार- बैग से उड़ा दिये 40 लाख

नई दिल्ली। शिक्षा से जुड़ी फर्म के एक कैशियर को चोरों ने दिनदहाड़े अपना शिकार बना लिया। पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस ने खुलासे के प्रयास तेज करते हुए चोरों का भंडाफोड़ करते हुए अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि 1 मार्च 2023 को एक उमेश नामक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस से बड़ी रकम चोरी होने की शिकायत की थी। शिकायत सुनने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई थी कि चोरों ने सड़क पर ही चलते-चलते हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मामला पर एक्शन लेते हुए गठित हुई टीम ने प्रयास किये तो उनके हाथों एक वीडियो लग गया। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है।

गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम आकाश और अभिषेक है। मुख्य आरोपी ओमप्रकाश फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी वाहन चालक के रूकने और सड़क पर मौजूद ट्रैफिक का लाभ उठाते हुए ऐसी वारदात का अंजाम देते थे। पीड़ित शिक्षा से जुड़ी हुई एक फर्म का कैशियर है, जो मालिक के कहने पर कूचा घासी राम से रूपये लेकर नार्थ एवेन्यू जा रहा था। इसी दौरान पीड़ित के साथ वारदात हो गई। सोशल मीडिया पर चोरों का चोरी करते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top