महिला सिपाही के घर बदमाशों की दस्तक- घर खंगालकर ले गए माल

महिला सिपाही के घर बदमाशों की दस्तक- घर खंगालकर ले गए माल

मुजफ्फरनगर। पुलिस वालों के घर भी अब सुरक्षित नहीं रहे हैं। ससुराल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई महिला सिपाही के घर को खंगालकर बदमाश कीमती सामान लेकर फरार हो गए हैं। लाखों रुपए की चोरी की इस घटना की जानकारी मिलते ही वापस लौटी पुलिसकर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग उठाई है।

जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन स्थित आवास में रह रही विशेष अभिसूचना इकाई में तैनात महिला कांस्टेबल अंजू देवी अपने देवर और ननद की शादी के चलते अपनी ससुराल मेरठ गई हुई थी। सिपाही की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए देर रात बदमाश पुलिस लाइन स्थित महिला सिपाही के मकान में घुसे और वहां से सोने का मंगलसूत्र, चांदी के जेवरात एवं एलईडी समेत घर का अन्य कीमती सामान समेटकर फरार हो गए।

सवेरे के समय जब पड़ोसियों ने महिला सिपाही के घर के ताले टूटे हुए देखे तो उन्होंने मामले से महिला पुलिसकर्मी को अवगत कराया। जानकारी मिलते ही वापस लौटी महिला सिपाही घर के नजारे को देखकर दंग रह गई। सिविल लाइन थाने पहुंची महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक अजय क्षोत्रिय का कहना है कि महिला कांस्टेबल के आवास में हुई चोरी की घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमे से संबंधित माल भी बरामद कर लिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top