पीली धातु लूटने वाले बदमाश ने 36 घंटे में ही चखा पुलिस के पीतल का मजा
मुजफ्फरनगर। लुटेरे ने पीली धातु (सोने का लॉकेट मय चेन) दिनदहाड़े लूट तो लिया मगर शहर कोतवाली पुलिस ने अपने कप्तान संजीव सुमन के नेतृत्व में 36 घंटे में ही घटना का खुलासा करते हुए मुठभेड़ में लुटेरे को पुलिस के पीतल का मजा जरूर चखा दिया।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली के भगत सिंह रोड पर रामकुमार तायल 28 अगस्त को अपनी बेटी के साथ मामचंद एंड संस सर्राफा चौक पर अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए आए थे। दोपहर के लगभग 2:45 बजे पर एक लुटेरा उनके पास आया तथा उनकी बेटी के गले में पड़ी सोने की चेन मय लॉकेट के तोड़कर पास ही खड़े अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजीव सुमन, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह तथा शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लुटेरो की तलाश शुरू कर दी।
लूट की घटना को अंजाम दिए हुए अभी 36 घंटे ही बीते थे कि पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली इलाके के शाहपुर - बुढ़ाना मार्ग पर निर्माणधीन रेलवे पुल के पास लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश फिर किसी वारदात को अंजाम देने में की कोशिश में लगे हुए हैं। घटना की सूचना के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने इन बदमाशों को घेर लिया। खुद को गिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की जिसके जवाब में शहर कोतवाली पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ के बाद कोतवाली पुलिस ने रामकुमार तायल की बेटी की चेन और एवं लॉकेट लूटने वाले बदमाश सचिन पुत्र रामकुमार निवासी डेरा भागीरथ थाना झिंझाना जनपद शामली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटा गया गले का लॉकेट, एक तमंचा मय एक खोखा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद किए।
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए सचिन पर लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे शामली के विभिन्न स्थानों पर दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद बदमाश सचिन को गिरफ्तार करने वाली टीम में शहर कोतवाली के एसएसआई ज्ञानेंद्र सिंह सिरोही, सब इंस्पेक्टर संजय सिंह, हेड कांस्टेबल रोहताश सिंह, अशोक खारी, अनिल कुमार, शिवओम भाटी, कांस्टेबल अशफाक, सचिन कुमार, जितेंद्र सिंह तथा अतुल कुमार शामिल रहे।