मुठभेड़ में पुलिस पर भारी पड़े बदमाश- सिपाही को घायल कर हुए फरार
कन्नौज। पशुपालक के दरवाजे पर बंधी भैंस खोलने के बाद उसे पिकअप में लादकर ले जा रहे बदमाशों ने पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग कर दी और बैरिकेडिंग तोड़कर मौके से फरार हो गए। रास्ता रोकने के प्रयासों में लगे बाइक सवार सिपाही को भी भागते बदमाशों ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिसकर्मी के घायल होने पर पुलिस बदमाशों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो सकी।
जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कसावा गांव निवासी नरेश प्रजापति के दरवाजे पर बंधी हुई भैंस को खोलकर बदमाश उसे पिकअप में लादकर ले जा रहे थे। संजय शर्मा के घर के सामने खड़ी पिकअप में जब भैंस लादी जा रही थी तो उसने नजर पडते ही शोर शराबा कर ग्रामीणों को सजग कर दिया। उसके शोर मचाने पर बदमाशों ने उसके ऊपर फायर झोंक दिया। इसी बीच जब पुनीत मिश्रा ने शोर मचाने का प्रयास किया बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग कर दी और मौके से भागने लगे।
गांव वालों से सूचना मिलते ही कसावा चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। बदमाशों को रोकने के लिए पुलिस ने गांव के पास बैरियर लगाया, लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए बैरिकेडिंग को तोडकर वहां से निकल गए। जीटी रोड पर नेहरू कॉलेज के सामने सिपाही आदित्य यादव ने जब पिकअप को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सिपाही घायल हो गया। बदमाश भैंस लदी पिक अप को लेकर मौके से भाग रहे बदमाशों ने रास्ते में कई बार पुलिस पर फायरिंग भी की।
पुलिस ने कन्नौज जनपद की सीमा तक पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं लग सके।