अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का मास्टरमाइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर जनपद में चोरों एवं लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के मास्टरमाइंड को घेराबंदी करते हुए मेरठ रोड से गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर वाहन चोरों के अलावा लुटेरों के खिलाफ अभियान चला रही शहर कोतवाली पुलिस ने अधीक्षक नगर अर्पित विजसवर्गीय व क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में आज शुक्रवार को अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के मास्टरमाइंड को मेरठ रोड अम्बा बिहार कट मिनोचा नर्सिंग होम के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किया गया मास्टरमाइंड पिछले दिनों उस समय फरार हो गया था जब थाना तितावी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा 02 वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके कब्जे से चोरी की गयी 05 लग्जरी गाडियां बरामद की गयी थी। जिनकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये थी, जिसके सम्बन्ध में थाना तितावी पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें अशरफ पुत्र अफजल वांछित तथा मास्टरमाइंड था।
इसके साथ ही थाना कोतवाली नगर पर भी चोरी के अभियोग में अभियुक्त अशरफ वांछित था। वाहन चोर गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने वाले दल में शामिल उप निरीक्षक राकेश शर्मा मुख्य आरक्षी अजय एवं आरक्षी पिंटू ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए अशरफ के खिलाफ जनपद मुजफ्फरनगर में वाहन चोरी के तकरीबन आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
पकड़ा गया बदमाश राजधानी दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है, जिनकी जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा अन्य थानों से प्राप्त की जा रही है।