अल्प समय में हत्याकांड को किया बेपर्दा- बैग की तनी तोड़ने पर हुआ था झगड़ा
सहारनपुर। बीते दिन हुए वंश हत्याकांड के खुलासे को एक चुनौती के रूप में लेते हुए इसके खुलासे के लिये लगाई गई टीम ने उन्हें निराश होने का मौका नहीं दिया। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना रामपुर मनिहारन पुलिस द्वारा अल्प समय में वंश हत्याकाण्ड का खुलासा किया गया। हत्याकांड में शामिल तीन हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वंश की हत्या बैग की तनी तोड़ने के मामले को लेकर हुए झगड़े की वजह से की गई थी। पुलिस ने उनके कब्जे से आलाकत्ल तमंचा 12 बोर व खोखा कारतूस एंव घटना में प्रयुक्त की गई बाइक व स्कूटी बरामद की है।
गौरतलब है कि दिनांक 13-04-2022 को देवेन्द्र कुमार पुत्र सतपाल सिंह निवासी मौहल्ला कायस्तान थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर द्वारा थाना रामपुर मनिहारन पर लिखित तहरीरी सूचना दी गई थी कि उसके भतीजे वंश (उम्र करीब 17 वर्ष) पुत्र बिल्लू उर्फ जितेन्द्र निवासी मौहल्ला कायस्तान कस्बा व थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर जो कक्षा 10 मे गोचर इंटर कॉलेज कस्बा रामपुर मनिहारन में पढता है कि मदरलैण्ड स्कूल के पास दिल्ली रोड पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक के चाचा द्वारा दी गई लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर थाना रामपुर मनिहारन पर मुकदमा अपराध संख्या 122/22 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत किया गया। एसएसपी आकाश तोमर द्वारा उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुये थाना रामपुर मनिहारन पुलिस को अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
इस क्रम में बृहस्पितवार को थाना रामपुर मनिहारन पुलिस द्वारा गंदेवड़ा अड्डे से उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त किया गया 1 आलाकत्ल तमंचा 12 बोर व 1 खोखा कारतूस 12 बोर व घटना मे प्रयुक्त डिस्कवर बाइक व टीवीएस स्कूटी बरामद की है। आरोपियों का नाम वैभव पुत्र विकास निवासी लुण्ढा थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर, हिमांशु पुत्र सतीश निवासी उमाही कला थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर, लक्ष्य भारती पुत्र सतीश निवासी उमाही कला थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर है। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध थाना रामपुर मनिहारन पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि देवराज (उम्र करीब 14 वर्ष) पुत्र अशोक कुमार निवासी मौहल्ला कायस्तान कस्बा व थाना रामपुर मनिहारन मदरलैण्ड स्कूल तेलीपुरा में कक्षा 7 मे पढता है तथा आरोपी लक्ष्य भारती पुत्र सतीश उपरोक्त कक्षा 9 मे मदरलैण्ड स्कूल मे पढता है। दिनांक 11-04-2022 को लक्ष्य ने देवराज के बैग की तनी इंटरवल मे तोड़ दी थी, जिससे दोनांे की आपस मे कहासुनी व मारपीट हो गयी थी, तो इस बात को लक्ष्य भारती ने अपने भाई हिमांशु व अपने दोस्त वैभव जो मदरलैण्ड स्कूल मे कक्षा 12 मे पढता है को बतायी तथा देवराज ने इस बात को अपने ही पडोसी वंश जो कक्षा 10 मे गोचर इंटर कालेज कस्बा रामपुर मनिहान मे पढता था को बतायी, तो फिर वैभव व वंश की इंस्टाग्राम पर आपस मे एक दूसरे को देख लेने की होकटोक हुई और दिनांक 13 अप्रैल 2022 को स्कूल की छुट्टी होने के बाद आपस मे एक दूसरे को देख लेने की बात हुई। लक्ष्य भारती, हिमांशु व वैभव की प्लानिंग के अनुसार तमंचा लेकर स्कूल के बैग मे रखकर लक्ष्य व वैभव बाइक पर स्कूल गये। स्कूल की छुट्टी होने से पहले हिमांशु स्कूटी से स्कूल के बाहर पुलिया पर आ गया। जब स्कूल की छुट्टी हो गयी तो उसी वक्त वंश भी स्कूल के बाहर पुलिया पर पहुँच गया। वैभव व लक्ष्य भारती स्कूल की छुट्टी होने के बाद जैसे ही मेन रोड पर बाइक से पुलिया के पास आये तो वंश पुलिया पर खडा हुआ था। इस दौरान दोनों मे कहासुनी और हाथापाई हुई। तभी हिमांशु व लक्ष्य ने वंश के दोनो हाथ पकड लिये तथा वैभव ने अपने बैग मे से तमंचा निकालकर वंश की गर्दन मे गोली मार दी। वैभव तथा लक्ष्य बाइक पर तथा हिमांशु स्कूटी पर वहाँ से भाग गये। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना रामपुर मनिहारन के प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, करन नागर, कांस्टेबल अजय तोमर, प्रवीण शामिल रहे।