लोहा गलाने की भट्टी में गिरे मैनेजर की जिंदा जलकर मौत-परिजनों का हंगामा

लोहा गलाने की भट्टी में गिरे मैनेजर की जिंदा जलकर मौत-परिजनों का हंगामा

हापुड़। आग में बुरी तरह से धधक रही लोहा गलाने की भट्टी में गिरे फैक्ट्री मैनेजर की जिंदा जलकर मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की विभिन्न एंगल से जांच पड़ताल शुरू कर रखी है। मैनेजर की मौत को लेकर परिजनों की ओर से फैक्ट्री पर जमकर हंगामा किया गया।

हापुड़ जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र की यूपीएसआईडीसी इलाके में स्थित लोहा गलाने की फैक्ट्री में जिस समय काम हो रहा था और लोहा गलाने की भट्टी आग से बुरी तरह धधक रही थी तो उसी समय गाजियाबाद के सिहानी गेट का रहने वाला 40 वर्षीय फैक्ट्री मैनेजर अनुराग त्यागी पुत्र राजेंद्र प्रसाद त्यागी किन्ही कारणों के चलते लोहा पिघलाने की भट्टी में जा गिरा।

मैनेजर के भट्टी में गिरते ही बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते लोहा गलाने की भट्टी में गिरा मैनेजर आग में जिंदा जलकर भून गया। हादसे की जानकारी मिलते ही धौलाना पुलिस मौके पर पहुंची और फैक्ट्री के कर्मचारियों से मामले की जानकारी जुटाने में लग गई। फैक्ट्री मैनेजर की लोहा गलाने की भट्टी में जिंदा जलकर मौत हो जाने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया।

पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने बताया है कि संदिग्ध परिस्थितियों में फैक्ट्री मैनेजर की मौत हो जाने की सूचना मिली है। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Next Story
epmty
epmty
Top