तेजाब की बोतल हाथ में लेकर लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले को लगी गोली

तेजाब की बोतल हाथ में लेकर लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले को लगी गोली

मुजफ्फरनगर। बाइक पर सवार होने के बाद हाथ में तेजाब की बोतल लेकर सड़क पर जाने वाली महिलाओं एवं लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले शोहदे को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने की वजह से जख्मी हुए शोहदे को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराधियों को जेल के भीतर पहुंचने का काम कर रही जनपद की थाना सिविल लाइन पुलिस में बाइक पर सवार होने के बाद हाथ में तेजाब की बोतल लेकर सड़क पर जाती महिलाओं एवं लड़कियों से छेड़छाड़ करके फरार हो जाने वाले शोहदे को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि एनकाउंटर से पहले पुलिस के दो जवानों ने शोहदे को उसके घर दबिश देकर दबोच लिया था, लेकिन मौके पर हंगामा करते हुए पुलिस के साथ हाथापाई करने वाली उसके परिवार की महिलाओं द्वारा किए गए विरोध के चलते शोहदे मौके से फरार हो गया था। जिसके चलते रुड़की रोड पर कहीं भागने के प्रयास में पहुंचे शोहदे की जानकारी पुलिस को मिल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शोहदे की घेराबंदी कर ली। खुद को पुलिस से घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया।

बदमाश की पहचान सलमान पुत्र गुलजार निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा फिलहाल तेजाब की बोतल हाथ में लेकर महिलाओं से दिनदहाड़े छेड़छाड़ करने वाले कुत्सित मानसिकता वाले सलमान पुत्र गुलजार को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि शोहदे की छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे थाना सिविल लाइन क्षेत्र की जाट कॉलोनी में स्थित विकास बालियान के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में अपने भीतर कैद किया था।

विकास बालियान ने कहा है कि पिछले 3 महीने से कोई सिरफिरा या आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति अपनी पेंट की जेब में एक ज्वलनशील पदार्थ या फिर तेजाब की बोतल लेकर चलते हुए कॉलोनी से गुजरने वाली महिलाओं एवं लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करता है। वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस बदमाश की तलाश में लग गई, जिसके चलते पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आतंक के पर्याय को मुठभेड़ में जख्मी कर जेल के भीतर पहुंचा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top