प्रेमी युगल की चाहत पुलिस ने कराई पूरी-थाने में ही कराया निकाह

प्रेमी युगल की चाहत पुलिस ने कराई पूरी-थाने में ही कराया निकाह

लखनऊ। पुलिस ने परिवारजनों के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे प्रेमी युगल का दोनों के परिजनों को बुलाकर थाना परिसर में ही रीति-रिवाजों के मुताबिक निकाह संपन्न करा दिया। पुलिस की इस पहल से दोनों परिवारों के बीच पिछले काफी समय से चली आ रही नोकझोंक और आपसी रंजिश भी खत्म हो गई।

दरअसल बहराइच जनपद के बौंडी थाने के तहत आने वाले रानीपुरवां गांव के शाहिद अली नामक युवक का गांव की ही एक युवती के साथ बीते लगभग साल भर से आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक ही समुदाय के थे। लेकिन दोनों के परिवार युवक-युवती के निकाह को लेकर राजी नहीं थे। लड़की वाले तो खैर कुछ हद तक लोगों के समझाने बुझाने पर तैयार भी थे। लेकिन लड़के के घरवाले उक्त युवती के साथ अपनी बेटी की शादी करने के लिए तैयार नहीं थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आए दिन आपस में लड़ाई झगड़ा भी करते रहते थे। युवक युवती के आपस में मिलने पर दोनों के परिवारजनों ने पाबंदी भी लगा दी थी। युवक-युवती को लेकर दोनों परिवारों का आपसी झगड़ा भी कई बार थाने तक पहुंच चुका था। युवक युवती बीते दिन जब परिवारजनों के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने पुलिस की सहायता से दोनों के परिवारजनों को थाने बुलवाया। कई अन्य ग्रामीण व संभ्रात व्यक्ति भी पुलिस के बुलावे पर थाने पर पहुंच गए। जहां पुलिस और संभ्रात व्यक्तियों ने दोनों पक्षों से बातचीत कर उनमें सुलह समझौता कराया। जिसके बाद दोनों परिवार अपने बेटे व बेटी की शादी करने के लिए तैयार हो गए। पुलिस ने थाने में आनन-फानन में काजी बुलाये और शुक्रवार की देर शाम थाने में ही प्रेमी युगल का निकाह संपन्न करा दिया। पुलिस की इस पहल से दोनों परिवार के बीच पिछले काफी समय से चली आ रही रंजिश भी खत्म हो गई और प्रेमी युगल को अपनी मंजिल भी।

Next Story
epmty
epmty
Top