शराब पीते समय हुई कहासुनी में मजदूर को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

शराब पीते समय हुई कहासुनी में मजदूर को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

हापुड़। मेहनत मजदूरी करने के बाद शराब पीने की लत एक मजदूर की जान को अपने साथ लेकर चली गई है। दारु पीने के दौरान हुए झगड़े में मजदूर के साथी ने डंडों से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विवाद के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नयागांव निवासी मजदूर 55 वर्षीय लालू रोजाना की तरह सब्जी मंडी में मजदूरी करने के बाद शनिवार की देर रात अपने घर पहुंचा था। कुछ समय बिताने के बाद वह घर से बाहर निकल गया। देर रात तक भी जब वह वापस नहीं लौटा तो चिंतित हुए परिजन लालू की तलाश में निकले। इस दौरान कई ग्रामीण भी लालू के परिवार जनों के साथ उसकी खोजबीन करने के लिए निकल पड़े। इस दौरान लालू का लहूलुहान हुआ शरीर शिव मंदिर के पास पड़ा मिला, जिसके सिर से खून बह रहा था। शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों की ओर से दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया है कि हत्या की इस वारदात के सिलसिले में पुलिस 2 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस सभी एंगिल पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। उधर बताया जा रहा है कि मृतक लालू गांव में ही रहने वाले 2 लोगों के साथ अक्सर रोजाना गांव में बने मंदिर के पास शराब का सेवन करता था। माना जा रहा है कि देर रात भी वह अपने दोनों साथियों के साथ मंदिर पर शराब पीने के लिए पहुंचा था। जहां हुए विवाद में लालू की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top