थाने में दारोगा ने महिला के फाडे कपड़े- एसपी ने किया निलंबित

थाने में दारोगा ने महिला के फाडे कपड़े- एसपी ने किया निलंबित

गोंडा। देहात कोतवाली परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए महिला ने थाने के दरोगा के ऊपर थाना परिसर में अपने कपड़े फाड़ने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। थाने के भीतर हुए हंगामे की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और इस मामले में कार्रवाई करते हुए महिला के कपड़े फाड़ने के आरोपी दारोगा को निलंबन का फरमान सुना दिया है।

दरअसल एक महिला के मायके वालों की ओर से दहेज उत्पीड़न के मामले को लेकर पति समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामला न्यायालय में अभी तक विचाराधीन है। इसी बीच महिला को पति द्वारा दूसरी शादी कर लेने की सूचना मिली। शिकायत पर दोनों पक्षों को महिला थाने में बुलाया गया। जहां दोनों के बीच सुलह समझौता हो गया और फिर देहात कोतवाली में दोनों पक्षों को लाया गया। इस दौरान महिला ने अपने ससुराल वालों पर पिटाई करने का आरोप लगाया। पीडित महिला का आरोप है कि उसके पति सुधीर तिवारी और उसके भाइयों द्वारा महिला के भाई महेंद्र शुक्ला के साथ पिटाई की गई। साथ ही महिला का यह भी आरोप है कि जब वह मुकदमा लिखवाने के लिए थाने में पहुंची तो दारोगा ने उसे 10000 रूपये की रिश्वत मांगी।

साथ ही पीड़िता ने देहात कोतवाली में तैनात दारोगा केदारनाथ के ऊपर उसके कपड़े फाड़ने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। घंटों तक महिला का थाने के भीतर जब हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा तो इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को मिल गई। जानकारी मिलते ही वह दल बल के साथ कोतवाली पहुंचे और महिला के आरोपों के बाद दरोगा को निलंबित कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top