दारोगा ने स्वयं तो पहना नहीं मास्क, लोगों को डंडे मारकर खदेड़ा, कटा चालान

दारोगा ने स्वयं तो पहना नहीं मास्क, लोगों को डंडे मारकर खदेड़ा, कटा चालान

वाराणसी। दारोगा के लिए सिंघम स्टाइल में खुद बिना मास्क लगाए घूमना और लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पाठ पढ़ाते हुए डेडे मारकर खदेडना भारी पड़ गया है। बिना मास्क लगाएं लोगों को डंडा मारकर खदेड़ रहे दरोगा की किसी ने फोटो निकालकर वायरल कर दी। उच्चाधिकारियों ने तुरंत ही मामले का संज्ञान लेते हुए दरोगा का ही चालान कर दिया।

दरअसल मामला बाबा की नगरी वाराणसी के गंगा घाट का है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता हुआ देखकर शाम 4.00 बजे के बाद लोगों के गंगा घाट पर टहलने पर रोक लगा रखी है। जिलाधिकारी के आदेश का पालन कराने के लिए सोमवार की शाम 4.00 बजे तुलसी घाट पर अस्सी चौकी के दारोगा गौरव उपाध्याय पहुंच गए। लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराने की उनके ऊपर जिम्मेदारी थी। गंगा घाट पर लोगों को कोरोना की गाईडलाइन का पालन कराने के लिए उन्हे डंडे फटकारकर खदेड रहे थे। लेकिन वह खुद ही प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिये। दरअसल दरोगा गौरव उपाध्याय ने अपने मुंह पर मास्क नहीं लगा रखा था और वह डंडे फटकार कर लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए खदेड़ रहे थे। उनके इस रूप को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और बाद में उसकी फोटो वायरल कर दी। मामला जब अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो पुलिस कमिश्नरेट ने दारोगा का मास्क ना लगाने पर चालान कर दिया।










Next Story
epmty
epmty
Top