लूट की सूचना निकली फर्जी- रुपये खपाने को ई रिक्शा चालक ने...

लूट की सूचना निकली फर्जी- रुपये खपाने को ई रिक्शा चालक ने...

मुजफ्फरनगर। क्राॅकरी का सामान देकर उसके किराये के तकरीबन बीस हजार रुपए खपाने के लिए ई रिक्शा चालक ने पुलिस को लूट की सूचना दे डाली। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में जब कोई ऐसी वारदात हुई नहीं मिली तो पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में ई रिक्शा चालक ने कबूल किया कि उसने लूट की झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने लुटे होना बताए गए पैसे भी बरामद कर लिए।

दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टिल्ला के रहने वाले रामकिशोर पुत्र पूरन सिंह ने बीते दिन 26 जनवरी को डायल 112 कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए बताया था कि वह अपनी ई रिक्शा से मुजफ्फरनगर से क्राॅकरी लादकर मीरापुर देने के लिए आया था।

वहां से पेमेंट के रूप में मिले 20300 लेकर जब वह वापस लौट रहा था तो सिखेड़ा बाईपास सर्विस रोड पर पीछे से बाइक पर सवार होकर आए तीन लड़कों ने रास्ता रोककर उसकी ई रिक्शा को रोक लिया और कहा मीरापुर से माल के जो ₹20300 लाया है वह निकाल।

मना किए जाने पर बाइक सवार लड़कों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उससे रुपए लूट कर फरार हो गए।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर वेद प्रकाश सिंह, सब इंस्पेक्टर नेपाल सिंह, हेड कांस्टेबल जोगेंद्र कुमार और कांस्टेबल अनुज कुमार ने 26 जनवरी को होना बताई गई लूट की घटना के खुलासे के लिए छानबीन शुरू की।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सिखेड़ा गंग नहर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई, जिसमें ई रिक्शा चालक तो मीरपुर की तरफ से सिखेड़ा की ओर आता हुआ दिखाई दिया लेकिन उसके आगे पीछे काफी देर तक बदमाश होना बताये गए बाइक सवार तीन व्यक्ति दिखाई नहीं दे रहे हैं।

पुलिस ने मामला संदिग्ध मिलने पर जब क्राॅकरी मलिक लाला राजन से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उसकी ई रिक्शा चालक रामकिशोर के साथ किराए के पैसों को लेकर कहासुनी हो गई थी। यह बात सुनते ही पुलिस टीम का माथा ठनका और लूट की सूचना देने वाले ई रिक्शा चालक से कड़ाई के साथ पूछताछ की।

पुलिस ने जब उसकी ई-रिक्शा की तलाशी ली तो कपड़े में बांधकर ई रिक्शा में छिपाकर रखे गए ₹20300 भी बरामद हो गए।

पुलिस ने बरामद हुए रुपए माल मलिक राजन के सुपुर्द कर दिए और लूट की झूठी सूचना देने वाले ई रिक्शा चालक रामकिशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top