जनप्रतिनिधि से अभद्रता करने पर SSP ने चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर

जनप्रतिनिधि से अभद्रता करने पर SSP ने चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर

जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने शुक्रवार की रात नेवढ़िया थाना के भाऊपुर पुलिस चौकी प्रभारी त्रिवेणी सिंह को एक जनप्रतिनिधि से अभद्रता करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई जौनपुर के वार्ड संख्या-55 के जिला पंचायत सदस्य एवं अपना दल (एस) के नेता ललई सरोज और भाऊपुर पुलिस चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह के बीच खनन को लेकर कहा सुनी व गाली-गलौज का ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर हुई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खनन संबंधी किसी आरोपित की पैरवी के लिए ललई सरोज ने सिंह को फोन किया था। थोड़ी देर की बातचीत के बाद ही दोनों के बीच गाली-गलौच होने लगी। इसका ऑडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से पुलिस चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह को लाइन हाजिर कर दिया, साथ ही पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह को सौंप दी है। आगे की विधिक कार्रवाई जांच रिपोर्ट मिलने के बाद की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top