गंगोह में हुई आग लगने की घटना शॉर्ट सर्किट से हुई थी-SSP

गंगोह में हुई आग लगने की घटना शॉर्ट सर्किट से हुई थी-SSP

सहारनपुर। जनपद के थाना एवं कस्बा गंगोह के मोहल्ला मखदूम में 8 मार्च को हुई आग लगने की घटना किसी ने अंजाम नहीं दी थी, बल्कि शॉर्ट सर्किट की वजह से मकान में आग लगी थी। जिसकी चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई थी। मकान में बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारणों का यह खुलासा पुलिस की ओर से विभिन्न विभागों की सहायता से की गई जांच के बाद हुआ है।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि थाना गंगोह पर पिछले महीने की 8 मार्च को मोहल्ला मुखदूमजहाँ कस्बा व थाना गंगोह जिला सहारनपुर में बाल्मीकी समाज के एक परिवार के घर मे रात्रि करीब 3.00 बजे अचानक आग लग गयी। आगजनी में एक महिला रोशनी पत्नि स्व0 पदम की जलने से मृत्यु हो गयी थी तथा मृतका रोशनी का पुत्र प्रवीण तथा उसकी पत्नि शैफाली व प्रवीण के बच्चे ओनिक, अवनि तथा माही भी बुरी तरह से झुलस गये थे। जिसके सम्बन्ध मे दिनांक 08.03.2022 को ही मु0अ0सं0 105/22 धारा 436/307/302/120बी/504/506 आईपीसी व 3(2)ट एससी/एसटी एक्ट बनाम 1. पहल सिंह पुत्र कलीराम, 2.पकंज पुत्र पहल सिंह नि0गण मौहल्ला मोहम्मद गौरी कस्वा व थाना गंगोह जिला सहारनपुर 3.कुलदीप, व 4. सन्नी पुत्रगण सुक्कड वाल्मीकि निवासीगण मौहल्ला मखदूम जहाँ कस्वा व थाना गंगोह जिला सहारनपुर के विरूद्ध थाना गंगोह पर पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी गंगोह रिजवान अहमद के सुपुर्द हुई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशो के अनुपालन मे मुकदमा उपरोक्त की विवेचना को क्षेत्राधिकारी रिजवान अहमद द्वारा गहनता से करते हुये विवेचना मे सत्यत्ता की जांच के लिये घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये मौके पर फायर सर्विस व फील्ड यूनिट टीम सहारनपुर तथा विधुत विभाग के अधिकारियो को मौके पर बुलवाकर आग लगने के सम्बन्ध मे जांच की गयी। परन्तु मृतका रोशनी के परिवार जन तथा बजरंग दल द्वारा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुये थाना गंगोह पुलिस तथा विवेचनाधिकारी रिजवान अहमद पर अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी न करने तथा विवेचना मे लापरवाही के आरोप लगाये गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीडित एवं बजरंग दल के आरोपों के बाद घटना की सत्यत्ता की जांच के लिये मुकदमा उपरोक्त की विवेचना क्षेत्राधिकारी बेहट चित्रान्शु गौतम को सुपुर्द की गयी। क्षेत्राधिकारी बेहट चित्रान्शु गौतम के द्वारा उक्त मुकदमे की विवेचना को बारीकी व गहनता से जांच करते हुये दिनांक 25.03.2022 को विधि विज्ञान प्रयोग शाला गाजियाबाद की टीम मौके घटना स्थल पर बुलवायी गयी। टीम के सदस्य अरविन्द कुमार वैज्ञानिक अधिकारी, मनोज सागर वैज्ञानिक अधिकारी, श्रशरीफ अहमद जिस्ट वैज्ञानिक सहायक वं श्री संजय कुमार फोटोग्राफर द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा मौके से मकान मे आग लगने के सम्बन्ध मे साक्ष्य एकत्र किये गये तथा क्षेत्राधिकारी बेहट, क्षेत्राधिकारी नकुड तथा प्रभारी निरीक्षक गंगोह प्रविन्द्र पाल सिंह तथा फील्ड यूनिट सहारनपुर की टीम मौके पर मौजूद रही।

दिनांक 31.03.2022 को फौरेन्सिक साईन्स लैब (एफएसएल) की टीम के द्वारा मकान मे आग लगने की उक्त घटना के सम्बन्ध मे अपनी रिपोर्ट प्रेषित की गयी। जिसमे रसायन अनुभाग मे मौके से लिये गये प्रदर्शाे का निरीक्षण एवं परीक्षण किया गया परिक्षण उपरान्त उक्त प्रदर्शाे मे प्रथक-प्रथक विश्लेषण द्वारा ज्वलशील पदार्थ जैसे पेट्रोल डीजल आदि के परीक्षण परिणाम नकारात्मक पाये गये कम्प्यूटर फांरेन्सिक विभाग मे उपलब्ध करायी गयी डीवीआर का निरीक्षण करने पर डीवीआर पूर्णतः जली हुयी अवस्था मे पायी गयी जिस कारण कोई विडियो फुटेज रिकवर नही हो सकी। तथा फौरेन्सिक साईन्स लैब (एफएसएल) की टीम की रिपोर्ट से ग्राउण्ड फ्लौर के कमरे की खिडकी के पास बांयी तरफ वाले बिजली के स्विच बोर्ड मे तार मैल्ड होने से यह स्पष्ट होता है कि व्त्प्ळप्छ व्थ् थ्प्त्म् उक्त बिजली के स्विच बोर्ड मे हुआ है, स्विच बोर्ड मे शॉर्ट सर्किट के कारण आग उत्पन्न होने से आग की लपटे स्विच बोर्ड से दिवार पर लगे पीवीसी शीट मे लगी जो धीरे धीरे दिवार की पास की वस्तुओ एवं फाल सींलिग मे लगते हुये आग ने भीषण रूप धारण किया। घटना स्थल के निरीक्षण एवं घटना स्थल से प्राप्त प्रदर्शाे के निरीक्षण एवं परीक्षण के उपरान्त घटना स्थल पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग का लगना पाया गया है।

आग की घटना का खुलासा करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी बेहट चित्रान्शु गौतम, अरविन्द कुमार वैज्ञानिक अधिकारी, विधि विज्ञान प्रयोग शाला निवाडी गाजियाबाद, मनोज सागर वैज्ञानिक अधिकारी, विधि विज्ञान प्रयोग शाला निवाडी गाजियाबाद, शरीफ अहमद जिस्ट वैज्ञानिक सहायक विधि विज्ञान प्रयोग शाला निवाडी गाजियाबाद, संजय कुमार फोटोग्राफर, विधि विज्ञान प्रयोग शाला निवाडी गाजियाबाद, फील्ड यूनिट टीम सहारनपुर, फायर सर्विस टीम सहारनपुर शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top