योगीराज में सोना तस्करों की गुंडई - आरिफ को हापुड़ से उठाकर दी यातनाएं

योगीराज में सोना तस्करों की गुंडई - आरिफ को हापुड़ से उठाकर दी यातनाएं

लखनऊ। सऊदी अरब से सोना ना लाने से नाराज सोना तस्करों ने हापुड़ के आरिफ को वापस आने पर मकान का बैनामा करने की धमकी दी तो आरिफ के बुजुर्ग पिता ने क्रिमिनल , सफेदफोश और धनबलियों से अपने बेटे पर रहम की भीख मांगी लेकिन योगी राज में जब गुंडों के खिलाफ पुलिस का इक़बाल बुलंद चल रहा है। ऐसे में दिन दहाड़े इन सोना तस्करों ने आरिफ को गाली गलौच करते हुए जबरन गाड़ी में डाल लिया और मुज़फ्फरनगर में लाकर अलग अलग जगह रखकर यातनाएं दी , हद तो तब हो गयी जब आरिफ को इन सोना तस्करों ने करंट लगाया। करंट से आरिफ की हालत बिगड़ी तो सोना तस्करों के हाथ पांव फूल गए और उसे छोड़ दिया लेकिन कई दिन शांत रहने के बाद सोना तस्करों ने फिर से आरिफ के बुजुर्ग पिता पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। अब आरिफ के पिता ने इन दबंगों के खिलाफ पुलिस में जाने की ठान ली है।



गौरतलब है कि हापुड़ शहर से लगते गांव चमरी के बुजुर्ग सगीर का बेटा आरिफ सऊदी अरब में नोकरी कर दो साल बाद 19 जून 2021 को वापस अपने वतन लौट रहा था। जब वो एयरपोर्ट पर पहुंचा तो कई लोगो ने उससे संपर्क किया और एक काली टेप चिपका कुछ सामान सोना बताते हुए दिया कि सोना है तुम इसको इंडिया ले जाओ। हमारे लोग एयरपोर्ट के बाहर तुमसे यह पैकेट ले लेंगे और तुम्हें कुछ रुपए दे देंगे। इस पर आरिफ ने मना किया तो उसके एक जानकार ने कहा कि ले जाओ तुम्हारी एक्स्ट्रा इनकम हो जाएगी तब आरिफ ने मना किया तो उनमें से एक ने आरिफ के हाथ में काली पिन्नी में लिपटा हुआ सामान थमा दिया और दूसरे ने उससे फिर से वापस ले लिया। इन सबसे बेखबर आरिफ जब दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा तो बाहर उसे कुछ लोगों ने रोक लिया और कहा कि हमारा सोने का पैकेट हमें वापस दो। इस पर आरिफ ने कहा कि मेरे पास कुछ नहीं है, उन्होंने वापस ले लिया था, जो दिया था। तब लोगों ने आरिफ को एयरपोर्ट पर अलग ले जाकर मारपीट की। उसके बैग, कपड़े चाकू से कट मारकर चेक किए लेकिन उसके पास कुछ नहीं मिला तब आरिफ अपने घर आ गया। इसके बाद शुरू होता है सफेदपोश, दबंग और क्रिमिनल सोना तस्करों की दबंगई का आतंक ------

मुजफ्फरनगर, बिजनौर हापुड़ के सोने तस्करों के गैंग नदीम , मुकर्रम , मोबीन निवासी मदनी चौक, निवासी थाना सिविल लाइन मुज़फ्फरनगर , सरताज निवासी निराना थाना सिखेड़ा , राणा आढ़ती सुजडू थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर के साथ हापुड़ के दबंग लोग 27 जुलाई आरिफ के घर जाकर आरिफ एवं उसके बुजुर्ग पिता पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि हमारे साथ 10:30 लाख रुपए दो, नहीं तो अपने मकान और प्लाट का बैनामा हमारे नाम करो। इस पर दोनों ने कहा कि जब हमारे पास सोना है ही नहीं तो हम कहां से पैसे दें। बताया जाता है कि तब इन दबंगों ने एक गाड़ी में आरिफ के साथ मारपीट करते हुए उसको जबरदस्ती डाल लिया । उसके पिता ने विरोध किया तो उन्होंने कहा कि हम इसको मुज़फ्फरनगर लेकर जा रहे हैं। हमारे पैसे लेकर आ जाना नहीं तो उसको जान से मार देंगे।

आरिफ के बुजुर्ग पिता से उन्होंने चलते चलते इस डर से कि कहीं आरिफ का पिता सगीर उनके खिलाफ पुलिस कार्यवाही ना कर दे। उन्होंने उनसे एक स्टाम्प पेपर पर जबरदस्ती साइन करा लिए। आरिफ का कहना है कि यह दबंग लोग उसे मुजफ्फरनगर के सरवट, मदीना कॉलोनी तथा अन्य के जगह पर रखा और उसको गंभीर यातनाएं दी। आरिफ का कहना है कि इन लोगों ने उसके पिलास से नाखून खींचने की कोशिश की। उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। हद तो तब हो जब उन्होंने आरिफ को बिजली का करंट लगाना शुरू किया। बिजली के करंट से दी गई यातना से आरिफ की तबीयत बिगड़ गई, तब यह गैंग घबरा गया और यह उसको कई अस्पतालों में ले गया।

आरिफ का कहना है कि जब सबसे पहले अस्पताल में लेकर गए तो अस्पताल वाले ने कह दिया था कि इसकी मौत हो सकती है, मैं इसको अपने अस्पताल में भर्ती नहीं करूंगा । इसी बीच आरिफ के बुजुर्ग पिता सगीर ने मुजफ्फरनगर में अपने रिश्तेदार से संपर्क किया तब उन्होंने सोना तस्करों फोन पर बात कर उसके पिता के द्वारा पुलिस में शिकायत करने को कहा गया तब आरिफ की बिगड़ती हालत को देखकर सोना तस्करों ने उसको सरवट कच्ची सड़क पुलिस चौकी पर भेज दिया। तब इस गैंग ने आरिफ को डराकर कच्ची सड़क पुलिस चौकी पर एक एप्लिकेशन देकर भेज दिया कि मैं अपनी मर्जी से घर से आया था, अब मुझे मेरे पिता की सुपुर्दगी में घर भेज दो। तब पुलिस ने उसके पिता को अगले दिन बुलाकर उन्हें सौंप दिया।

बताया जा रहा है कि आरिफ के पिता उसका मेडिकल कराकर कोई पुलिस कार्यवाई ना कर दें इसलिए कई दिन शांत रहने के यह गैंग फिर से एक्टिव हो गया और हापुड़ के दबंग लोगो को आरिफ के घर भेजकर मकान और प्लाट का बैनामा करने का दबाव बना रहे है। परेशान हाल आरिफ और उसके बुजुर्ग पिता का कहना है कि यह दबंग लोग है हमें इनसे डर लग रहा है अब पुलिस ही हमारी मदद कर सकती है।


Next Story
epmty
epmty
Top