होमगार्ड ने दिखाई हनक- सब्जी के मांगे पैसे तो निकाल लिया जूता
शाहजहांपुर। एक महिला के साथ सब्जी की खरीदारी करने के लिए पहुंचे 2 होमगार्ड ने अपनी हनक दिखाते हुए सब्जी के पैसे मांगने पर दुकानदार के साथ गाली-गलौज की और मारपीट के लिए अपने पैर से जूता निकाल लिया। सोशल मीडिया पर मामले का वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी ने होमगार्डों की हरकत की बाबत कमांडेंट को चिट्ठी लिखकर भेज दी है।
दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। थाना तिलहर क्षेत्र का होना बताए जा रहे वीडियो के मुताबिक भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा के पास सब्जी की दुकान लगाने वाले गांव दोषपुर हवेली निवासी सब्जी विक्रेता राम बहादुर की दुकान पर 2 होमगार्ड सब्जी लेने के लिए पहुंचते हैं। उनके साथ एक महिला भी है। जब सब्जी खरीदकर होमगार्ड पैसे दिए बगैर दुकान से जाने लगते हैं तो दुकानदार द्वारा पैसे मांगने पर दोनों भड़क जाते हैं। होमगार्ड के साथ आई महिला भी दुकानदार के साथ गाली गलौज करने लग जाती है।
गाली गलौज करते हुए एक होमगार्ड अपने पैर में पड़े जूते को दुकानदार को पीटने के लिए निकालता है। सब्जी की दुकान पर हो रहे इस ड्रामे को देखकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो जाते हैं और सब्जी के पैसे दिए बगैर जा रहे होमगार्डों का विरोध करते हैं। इसी बीच भीड़ में शामिल कोई व्यक्ति इनका वीडियो बना लेता है और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है।
सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद सब्जी दुकानदार राम बहादुर ने पुलिस को तहरीर देकर मारपीट करने वाले होमगार्ड ख्यालीराम एवं राजकुमार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया है कि होमगार्डों के खिलाफ थाने में तहरीर आई है, जिसमें होमगार्ड के ऊपर मारपीट करने की कोशिश का आरोप लगा है। इस बाबत वायरल हो रहा वीडियो भी उनके संज्ञान में आया है। इस बाबत होमगार्ड कमांडेंट को लिख दिया गया है।